विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ही वो कप्तान थे, जिन्होंने भारत को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का ख़िताब दिलाया, उसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) भी विराट कोहली की तरह महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होंगे, लेकिन उन्मुक्त चंद का करियर लंबा नही चल सका और उनकी खराब तकनीकी की वजह से जल्द ही उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. टीम इंडिया से लगातार नजरअंदाज होने के बाद उन्मुक्त चंद ने भारत छोड़ने का फैसला किया.
उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लिया और अमेरिका का रुख किया, जहां वो लीग क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं. वहीं उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह और भी खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अमेरिका समेत दूसरे देशों से खेलते हैं. आज हम ऐसे ही 2 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो भारत छोड़ अब कनाडा के लिए खेलते नजर आते हैं.
Unmukt Chand की राह पर चल पड़े पंजाब के ये 2 खिलाड़ी
उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह 2 और खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में मौका न मिलने के बाद विदेश का रुख किया और अब कनाडा के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी पंजाब मूल के हैं, जो कनाडा में रहते हैं और अब कनाडा टीम का ही प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करते हैं.
उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह ही ये दोनों खिलाड़ी अब कनाडा की अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं, इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार है, ऐसे में भारत छोड़ दूसरे देश से इनका खेलना टीम इंडिया के लिए अच्छी बात नही है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो 2 खिलाड़ी जो अब भारत की जगह कनाडा से खेलते नजर आते हैं और इस दौरान उनका प्रदर्शन कैसा है.
दिलप्रीत सिंह बाजवा भी चले उन्मुक्त चंद की राह

दिलप्रीत सिंह बाजवा (Dilpreet Bajwa) और परगट सिंह मूल रुप से पंजाब के हैं और पंजाब के लिए इन्होने घरेलू क्रिकेट भी खेला हुआ है, लेकिन टीम इंडिया में मौका न मिलने से निराश होकर इन्होने कनाडा का रुख किया था. दिलप्रीत सिंह बाजवा का जन्म 26 जनवरी 2003 को हुआ था, उन्होंने अभी हाल ही में नेपाल के खिलाफ कनाडा के लिए अपना वनडे डेब्यू किया है.
कनाडा के लिए डेब्यू करने से पहले उन्होंने कनाडा, मॉन्ट्रियल टाइगर्स, सिएटल थंडरबोल्ट्स और सरे शाइन्स कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. अब तक उन्होंने कनाडा के लिए 6 वनडे और 12 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 74 रन और 224 रन बनाए हैं, वो दाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज हैं.
परगट सिंह का प्रदर्शन रहा है बेहद शानदार
अब बात करें परगट सिंह (Pargat Singh) की तो उनका जन्म 13 अप्रैल 1992 को पंजाब के रूपनगर में हुआ था, इसके बाद उन्होंने पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया. परगट सिंह ने पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 मिलाकर कुल 63 मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 1592 रन बनाए.
पंजाब के लिए कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन के बावजूद जब उन्हें टीम इंडिया में मौका नही मिला तो उन्होंने कनाडा के लिए खेलने का फैसला किया. परगट सिंह ने 2022 में कनाडा के लिए अपना टी20 डेब्यू किया. परगट सिंह अब तक कनाडा के लिए 18 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 733 रन और टी20 में 312 रन अपने नाम दर्ज किए हैं. परगट सिंह के नाम 1 शतक और 8 अर्द्धशतक दर्ज हैं.