लॉस एंजेलिस में 2028 (LA Olympics 2028) में इस बार ओलंपिक का आयोजन किया जाना है. अब ओलंपिक कमेटी ने LA ओलंपिक 2028 के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. LA ओलंपिक का आयोजन 14 जुलाई 2028 से लेकर 30 जुलाई 2028 तक होने वाला है. ओलंपिक एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमे कई सारे खेल खेले जाते हैं.
LA ओलंपिक 2028 (LA Olympics 2028) में कुल 36 अलग-अलग गेम खेले जाने हैं. इस टूर्नामेंट के लिए ओलंपिक कमेटी की तरफ से 49 वेन्यू और 18 जोन (लॉस एंजेलिस और ओक्लाहोमा सिटी में) डिसाइड किए गए हैं. ओलंपिक में 100 सालों बाद क्रिकेट की एंट्री हुई है. LA ओलंपिक 2028 में क्रिकेट टूर्नामेंट 12 जुलाई से शुरू होगी, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को होगा.
LA Olympics 2028 के सीईओ रेनॉल्ड हूवर ने कही ये बात
LA28 ओलंपिक के सीईओ रेनॉल्ड हूवर ने इस दौरान इस टूर्नामेंट को लेकर कहा कि
“जनवरी 2026 में टिकट रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. यह सही समय है यह तय करने का कि आप कौन-से मुकाबले देखना चाहते हैं, कौन-से खेल आपके शहर में होंगे और कौन-से ऐतिहासिक पल आप मिस नहीं करना चाहेंगे.”
LA ओलंपिक 2028 (LA Olympics 2028) में ओलंपिक के इतिहास में ऐसा पहली बार होने वाला है, जब महिलाओं की भागीदारी पुरुषो से अधिक होने वाली है. LA ओलंपिक 2028 में क्रिकेट, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल और स्क्वॉश जैसे खेलों की वापसी और नए इवेंट्स की एंट्री से ये टूर्नामेंट बहुत रोमांचक होने वाला है.
भारतीय टीम है इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने की हकदार
LA ओलंपिक 2028 में पहली बार क्रिकेट का आयोजन होना है और इस टूर्नामेंट में क्रिकेट 20-20 ओवरों का होने वाला है. LA ओलंपिक 2028 में क्रिकेट टी20 फ़ॉर्मेट में होगा और इस फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया दुनिया की सबसे मजबूत टीम है. भारतीय टीम ने इस फ़ॉर्मेट में टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब अपने नाम किया था.
टी20 विश्व कप 2024 के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. इसके बाद से अब तक वो टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक कोई भी सीरीज नही गंवाई है. वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 का ख़िताब अपने नाम किया है.
