भारतीय टीम
भारतीय टीम

मौजूदा समय में आईपीएल का रोमांच पूरे देश में देखने को मिल रहा है। टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक मुकाबले भी खेले जा रहे हैं। लेकिन इस बीच भारतीय टीम को लेकर के एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने विदेशी टीम के लिए अपना डेब्यू दर्ज कराया है और पहले ही मैच में धुआंधार पारी खेली है। कौन है यह खिलाड़ी आई डालते हैं एक नजर।

इस खिलाड़ी ने विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत है. जिन्हें आईपीएल में कोई भी खरीददार नहीं मिला। जिसके बाद भारत में बड़ा निर्णय लेते हुए इंग्लैंड के दुलविच क्रिकेट क्लब के लिए अपना डेब्यू दर्ज करते हुए पहले ही मैच में कमाल की पारी खेली है बता दे कि भारत में दुलबीच क्रिकेट क्लब के लिए अपना डेब्यू मैच ब्लैकहीथ क्रिकेट क्लब के विरुद्ध खेला था। यह एक फ्रेंडली मैच था जिसमें भरत ने एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

लंबे समय से है भारतीय टीम में वापसी का इंतजार

बता दें भरत को पिछले साल कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2024 में खेला था। हालांकि इसके बाद ऋषभ पंत ने ठीक होकर टीम इंडिया में अपनी वापसी को दर्ज कराया था. तब से भारत भारतीय टीम में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि भारत के लिए विदेशी लीग में डेब्यू दर्ज करना काफी अहम साबित हो सकता है। खिलाड़ी का विदेशी धरती पर बेहतरीन प्रदर्शन टीम इंडिया में उनकी वापसी के दरवाजे खुल सकता है।

केएस भरत के टेस्ट माचो के आंकड़े

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने अपनी शानदार स्किल्स से न सिर्फ क्रिकेट सिलेक्टर्स को बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को भी खूब प्रभावित किया है। भले ही इस खिलाड़ी के पास बतौर बल्लेबाज आंकड़े कुछ खास ना हो लेकिन बतौर विकेटकीपर वह शानदार स्किल रखते हैं। साल 2023 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक टीम के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 20.09 की औसत के साथ 221 रन बनाए हैं । वहीं 7 मैचों में यह खिलाड़ी 18 कैच मैच और एक बल्लेबाज को स्टंप आउट करने में भी कामयाब रहे हैं।

ALSO READ:धोनी ने आईपीएल 2025 में कप्तानी मिलते इन 2 खिलाड़ियों का करियर किया बर्बाद, CSK की हार के बाद भी पूरे सीजन में नहीं दिया मौका