Indian Team रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बेहद कठिन बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऐसे में अगले महीने भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। रोहित शर्मा के द्वारा टेस्ट रिटायरमेंट के ऐलान के बाद से ही टेस्ट कप्तानी को लेकर दावेदारों का नाम पर चर्चा होनी शुरू हो गई है। जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमी ही नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज भी इस बात पर चर्चा कर रहे हैं । इस बीच Indian Team के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने गिल को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को भारत का कप्तान बनाने की बात कही है।
पूर्व चयनकर्ता ने Indian Team के कप्तान ने सुझाया नाम
दरअसल हाल ही में Indian Team के पूर्व खिलाड़ी और वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य के साथ-साथ पूर्व चयनकर्ता रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट कप्तान के साथ इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान के नाम का सुझाव दिया है। श्रीकांत ने Indian Team के टेस्ट कप्तान के तौर पर शुभमन गिल के नाम को पीछे छोड़ते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अगला टेस्ट फॉरमैट कप्तान बनाने की वकालत की है ।
बुमराह दिखा चुके हैं कप्तानी का जोहर
इसके साथ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि जसप्रीत बुमराह के लिए यह कोई नई जिम्मेदारी नहीं होने वाली है। रोहित शर्मा की टीम में रहते हुए भी बुमराह ने कप्तानी की है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने अपनी कप्तानी का जौहर दिखाया है। बुमराह एक बेहतरीन खिलाड़ी है और एक शानदार कप्तान के रूप में हम उनका कार्य देख चुके हैं।
रोहित ने अचानक की सन्यास की घोषणा
क्रिकेट की दुनिया से रोहित शर्मा ने अचानक ही 7 में को क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने अपनी यह घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की थी। बता दें कि रोहित ने अब तक अपने 11 साल के टेस्ट करियर में 67 टेस्ट मैच खेलते हुए 40.57 की औसत के साथ 12 शतक और 18 अर्धशतक के साथ 4301 रन बनाए हैं। जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 212 रनों का रहा है ।