आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम Kolkata Knight Riders ने अब अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। सबसे पहले वो रिटेन करने के लिए 6 खिलाड़ियो से बातचीत कर रहे हैं। जिसके बाद भी शाहरूख खान की टीम 3 स्टार खिलाड़ियों को धोखा दे सकती है। इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया फिर भी उन्हें रिटेन नहीं किया जाएगा।
Kolkata Knight Riders के लिस्ट में शामिल हैं ये खिलाड़ी
मौजूदा आईपीएल चैंपियन Kolkata Knight Riders की टीम फिलहाल रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और वरूण चक्रवर्ती को रिटेन करने वाली है। इनके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में हर्षित राणा को भी रिटेन किया जा सकता है। हालांकि इसके बाद भी कुछ अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बच जाएंगे। जिसमें वैभव अरोड़ा और रमनदीप सिंह का नाम शामिल है। इनके अलावा 3 ऐसे और खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछला सीजन जीतने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। जिसके बाद भी अब उन्हें Kolkata Knight Riders की टीम रिटेन नहीं करेगी।
वेंकटेश अय्यर
भारतीय क्रिकेट में बहुत कम तेज गेंदबाजी आलरांउडर मौजूद हैं, उसमें से एक नाम वेंकटेश अय्यर का है। इस खिलाड़ी ने केकेआर के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले सीजन में वेंकटेश को जिस भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया, उन्होंने टीम के लिए बहुत ही अहम भूमिका निभाई। जिसके अलावा मौका पड़ने पर गेंद के साथ भी योगदान दिया। जिसके बाद भी अब कहा जा रहा है कि वेंकटेश अय्यर को Kolkata Knight Riders की टीम रिलीज कर सकती है।
फिल साल्ट
बात जब आईपीएल 2024 में केकेआर के हीरो रहे खिलाड़ियो की करें तो उसमें विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का नाम भी नजर आता है। टूर्नामेंट के अंत में भले ही साल्ट ने नहीं खेला हो, लेकिन टीम के प्लेऑफ में जाने की प्रक्रिया में साल्ट का बहुत बड़ा योगदान था। पॉवरप्ले में फिल ने बेहद आक्रामक शुरूआत देकर अपनी टीम को कई मैच में जीत दिलाई थी। जिसके बाद भी अब वो रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं है।
मिचेल स्टार्क
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क का आईपीएल 2024 अच्छे अंदाज से शुरू नहीं हुआ था, लेकिन सीजन के अंत में स्टार्क का जादू देखने को मिला था। बड़े मैच में Kolkata Knight Riders के लिए सबसे अहम खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ही साबित हुए थे। हालांकि उसके बाद भी टीम स्टार्क को अपने साथ नहीं जोड़ने का फैसला करने वाली है।