अश्विन, रोहित और विराट के बाद भारतीय टीम का चौथा खूंखार खिलाड़ी टेस्ट से लेगा संन्यास, टीम इंडिया में मचा हाहाकार
अश्विन, रोहित और विराट के बाद भारतीय टीम का चौथा खूंखार खिलाड़ी टेस्ट से लेगा संन्यास, टीम इंडिया में मचा हाहाकार

वर्तमान समय में भारतीय टीम के अंदर कई सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पिछला एक साल भारतीय टीम के लिए काफी बदलाव वाला रहा है। एक साल में काफी उठापटक देखने को मिली है। कोच के साथ-साथ पूरा स्पोर्ट सिस्टम बदल है। कप्तान बदले हैं टीम के अंदर भी बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही टीम इंडिया का यह खिलाड़ी भी संन्यास की घोषणा कर सकता है।

एक के बाद एक खिलाड़ी ले रहे हैं संन्यास

T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रोहित शर्मा, विराट कोहली ने जब संन्यास का ऐलान किया था। तब वह एक सूझबूझ वाला फैसला दिखाई दे रहा था। बढ़ती उम्र को देखते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका देने की वजह से इन दोनों खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया। लेकिन टेस्ट क्रिकेट से अचानक से रिटायरमेंट की घोषणा के बाद पूरा देश फैसले से हैरान है। दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों की सूची में शुमार विराट कोहली ने इंग्लैंड सीरीज से पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

तीन के बाद चौथे की तैयारी

दरअसल सबसे पहले रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बीच अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी और उसके बाद रोहित शर्मा ने कप्तानी छोड़ने हुए टेस्ट फॉरमैट से विदाई ले ली और अब हाल ही में विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ हम टेस्ट सीरीज से पहले सफेद जर्सी को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।

तीनों खिलाड़ियों के फैसले के पीछे एक चीज समान है। इन खिलाड़ियों ने बिना किसी तामझाम के संन्यास की घोषणा की है। सोशल मीडिया के जरिए तीनों खिलाड़ियों ने चुपचाप टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहा है। लेकिन इस बीच जडेजा का नाम भी निकाल के सामने आ रहा है।

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद बदल गई टीम इंडिया

दरअसल गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। माना तो यह भी जा रहा है कि गंभीर युवाओं पर ज्यादा फोकस करते हैं और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना चाहते हैं। जिसके चलते सीनियर खिलाड़ियों को सन्यास लेना पड़ रहा है। हालांकि इस बात की अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन लगातार खिलाड़ियों के के बाद एक संन्यास की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर यह बातें की जा रही हैं।

ALSO READ:भारतीय टीम में शामिल होने के लिए इस खिलाड़ी के लिए बंद हो गए सारे दरवाजे, सचिन और सहवाग से होती थी तुलना