Mohammad Amaan: भारतीय टीम (Team India) में जगह बनाना आसान नहीं है, टीम इंडिया के लिए खेलना हर क्रिकेट प्रेमी का सपना होता है, लेकिन ये सपना बहुत ही कम लोगों का पूरा हो पाता है, जब भी कोई खिलाड़ी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में जगह बनाता है, तो हमे उसके जीवन के संघर्ष के बारे में पता चलता है, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो गुमनामी में ही रह जाते और उनके बारे में किसी को कुछ खास जानकारी हाथ नही लगती है.
आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी की बात करने वाले हैं, जिसकी जिंदगी में बहुत सी परेशानियाँ थीं और उन परेशानियों से लड़कर इस खिलाड़ी ने न सिर्फ टीम इंडिया में जगह बनाई बल्कि अब वो भारतीय टीम का कप्तान भी है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं और है उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अमान (Mohammad Amaan) जिन्हें हाल ही में अंडर-19 भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है.
कौन हैं मोहम्मद अमान (Mohammad Amaan)?
मोहम्मद अमान (Mohammad Amaan) कौन है? ये जानने के लिए हमे इस खिलाड़ी के जन्म से लेकर अब तक के सफर के बारे में जानना होगा. मोहम्मद अमान का जन्म उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 15 अगस्त 2006 में हुआ था. मोहम्मद अमान के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा 3 छोटे भाई बहन भी हैं. मोहम्मद अमान पर दुखो का पहाड़ उस वक्त टूटा जब वो सिर्फ 16 साल के थे, कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी माँ सायबा ने 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
इसके 2 साल बाद ही उनके पिता जो पेशे से एक ट्रक ड्राइवर थे उनकी 2022 में देहांत हो गया. इस तरह मात्र 16 साल की उम्र में मोहम्मद अमान (Mohammad Amaan) अनाथ हो गये और उनके 3 छोटे भाई बहनों की जिम्मेदारी उनके कंधो पर आ गई. 16 साल के इस लड़के ने अपने भाई बहनों का न सिर्फ ख्याल रखा बल्कि अपने क्रिकेट के जूनून को भी जारी रखा और अब उसका ईनाम इस खिलाड़ी को मिला है, जब ये खिलाड़ी टीम इंडिया का कप्तान बना है.
पिता के निधन के बाद भूखें पेट निकाली कई रातें
पिता के निधन के बाद ये खिलाड़ी पूरी तरह से टूट गया था. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मोहम्मद अमान ने कहा कि
‘जिस दिन मैंने अपने पिता को खोया, ऐसा लगा मानो मैं अचानक एक दिन में ही बड़ा हो गया. मुझे अपनी छोटी बहन और दो भाई की जिम्मेदारी संभालनी थी, पिता के जाने के बाद मैं परिवार का मुखिया था. इस घटना के बाद मैंने अपने आप से कहा क्रिकेट छोड़ देना चाहिए. सहारनपुर में परिवार चलाने के लिए नौकरी भी तलाश की लेकिन कोई काम नहीं मिला. ऐसे में कुछ लोग मदद के लिए आगे आए जिससे कि मैं अपना खेल जारी रख सकूं.’
मोहम्मद अमान की बातें सुनकर आप भी बेहद भावुक हो सकते हैं. छोटी सी उम्र में माँ-पिता का सिर से साया उठ जाने के बाद कई रातें इस खिलाड़ी को अपने परिवार के साथ भूखें पेट भी गुजारनी पड़ी. इस पल को याद करते हुए मोहम्मद अमान ने कहा कि
‘भूख से बड़ा कुछ नहीं है. मैं अब अपना खाना कभी बर्बाद नहीं करता क्योंकि मुझे पता है कि इसे कमाना कितना मुश्किल है. जब कानपुर में यूपीसीए के आयु वर्ग के ट्रायल होते थे, तो मैं ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर करता था, शौचालय के पास बैठता था. अब, जब मैं फ्लाइट से सफर करता हूं और किसी अच्छे होटल में ठहरता हूं, तो मैं बस भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं.’
शानदार है मोहम्मद अमान (Mohammad Amaan) का रिकॉर्ड
मोहम्मद अमान (Mohammad Amaan) आलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो शानदार बल्लेबाजी के साथ ही साथ घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. मोहम्मद अमान को सबसे पहले अंडर-19 एशिया कप 2023 में टीम इंडिया में जगह मिला था. मोहम्मद अमान ने अब तक साल 2016-17 में अंडर-14, साल 2017-18 में अंडर-14, साल 2018-19 में अंडर-16, साल 2019-20 में-अंडर 16 और साल 2022-23 में अंडर-19 क्रिकेट श्रेणी में क्रिकेट खेला है.
वीनू मांकड़ ट्रॉफी के पिछले सीजन में मोहम्मद अमान (Mohammad Amaan) ने यूपी अंडर-19 टीम के लिए आठ पारियों में 363 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे. वह अंडर-19 चैलेंजर सीरीज में 98 की औसत से 294 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे. इसके अलावा 2023 में वह उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के कप्तान बनाए गए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे अंडर-19 टीम:
रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युद्धज गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राज अवत, मोहम्मद एनान.