भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस समय बल्ले से आग उगल रहे हैं. केएल राहुल (KL Rahul) इस बार दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेल रहे हैं. दिल्ली की ओर से खेलते हुए राहुल ने इस बार काबिले-तारीफ प्रर्दशन किया है. इसी कारण अभी भी दिल्ली की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं.
अब केएल राहुल (KL Rahul) के बारे में जानकारी सामने आ रही है कि उन्हें टी-20 टीम में जल्द ही शामिल किया जाएगा. ये केएल राहुल के फैंस के लिए खुश करने वाला है. बता दें कि केएल राहुल ने साल 2022 में अपना आखिरी टी-20 मुकाबला साल 2022 में खेला था.
बांग्लादेश के खिलाफ KL Rahul को मिल सकता है मौकाः
आईपीएल 2025 में राहुल के बेहतरीन प्रर्दशन के कारण ही टीम में उनका रास्ता खुलता हुआ नजर आ रहा है. बीसीसीआई के मैनेजमेंट की मानें तो उनको प्रर्दशन के आधार पर ही बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में विकेटकीप बल्लेबाज की हैसियत से स्कवाड में जोड़ा जाएगा. ऐसे में जब सीनियर राहुल टीम से जुड़ेंगे तो टीम का संतुलन और अच्छा हो जाएगा .
इस खिलाड़ी की जगह टीम में आएंगे केएल राहुलः
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के स्थान पर टीम में जोड़ा जा सकता है. जुरेल टी-20 मैचों के दौरान कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर पाए हैं. ऐसे में ध्रुव जुरेल के स्थान पर उनको टीम में शामिल किया जाएगा.
वहीं इस सीजन आईपीएल में केएल राहुल के प्रर्दशन की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 61.62 की बेहतरीन औसत और 148.04 की स्ट्राइक रेट से कुल 493 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. वहीं ध्रुव जुरेल का फॉर्म निराशानजक रहा है. ऐसे में ध्रुव जुरेल की टीम में जगह बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है.