KL RAHUL का टेस्ट से संन्यास! बेंगलुरु टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद किया ऐसा काम संन्यास के दिए संकेत, वीडियो हुआ वायरल

KL RAHUL: भारत ने हाल ही में जिस तरह बांग्लादेश को हराया टीम पूरे उत्साह के साथ न्यूजीलैंड सीरीज का आगाज करने उतरी. 3 टेस्ट मैच की सीरीज में पहला टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने बुरी तरह से हरा दिया. इस मैच में पहले पारी में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए केवल 46 रन पूरी टीम ऑलआउट हुई. कीवी टीम के 402 रन के लक्ष्य का पीछ करने उतरी भारतीय टीम दूसरी पारी में जबरदस्त शुरुआत मिली. भारत के तरफ से बल्लेबाजो ने अच्छा रन बनाया .

ऋषभ पंत और सरफराज खान ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन इनके आउट होने के बाद के भारत को सख्त जरूरत थी न्यूजीलैंड के खिलाफ लीड की. भारतीय टीम में केएल राहुल (KL RAHUL) से उम्मीद थी लकिन एक बार फिर वह बुरे फॉर्म दिखे और महज 12 रन पर आउट हो गए. इसके बाद से ही उनको टीम से ड्रॉप करने की मांग बढ़ गयी.

KL RAHUL का टेस्ट से संन्यास, इस वीडियो ने मचाई सनसनी

पहला टेस्ट मैच में KL RAHUL दोनों पारी एक में शून्य और दूसरे में 12 रन बनाये. इसके बाद बेंगलुरु टेस्ट हारने के बाद केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसके बाद यह देखकर फैंस ने उनको संन्यास की अटकले लगाने लगे. हार के बाद केएल ने पिच को छू कर हाथ जोड़ लिया. जिसको देखते ही फैंस को सचिन की आखिरी टेस्ट मैच को याद करने लगे. सचिन ने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में पिच छू कर हाथ जोड़ा था, केएल राहुल को भी ऐसा करते देख संन्यास की कायल लगाये जाने लगी.

KL RAHUL अभी आलोचना में घिरे हुए है ऐसे में उनको ऊपर जल्द ही गाज गिर सकती है. वह ना सिर्फ प्लेइंग इलेवन में बल्कि टीम से बाहर भी हो सकते है. बता दें, BCCI ने टीम  में बड़ा बदलाव करते हुए वाशिंगटन सुन्दर की टीम में एंट्री करायी है. ऐसे में अगले टेस्ट में केएल को बाहर बिठाया जा सकता है. केएल की पिछले कुछ पारी की बात करे तो 5 पारी में केवल एक शतक लगाये.

ALSO READ:IND vs NZ: पुणे टेस्ट से केएल राहुल की छुट्टी, 60 की औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी की एंट्री, 4 मैचों में लगा चूका है 1 शतक और 3 अर्धशतक