KL RAHUL POST MATCH LSG IPL 24

KL Rahul Post Match Presentation, MI vs LSG, IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल के 17वें सीजन (IPL 2024) का समापन एक जीत से किया। टीम ने अपने अंतिम मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को उसके घरेलू मैदान में 18 रन से हराया।

यह लखनऊ सुपर जायंटस की इस सीजन 7वीं जीत रही। एलएसजी (LSG) ने इस सीजन 7 मैच जीते और 7 मैच हारी। जिसके कारण टीम ने नंबर 6 पर टूर्नामेंट खत्म किया। प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) बेहद निराश नजर आए।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान KL Rahul

मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बात करते हुए कहा कि

“सीज़न की शुरुआत में, मुझे वास्तव में लगा कि हमारे पास एक मजबूत टीम थी और अधिकांश बेस कवर थे। कुछ चोटें-हर टीम के साथ होती हैं। हम सामूहिक रूप से अच्छा नहीं खेल सके। आज सचमुच अच्छा प्रदर्शन था। यह उस तरह का खेल है, जिसे हम और अधिक खेलना चाहते थे। दुर्भाग्य से हमने ऐसा नहीं किया। वास्तव में उनके लिए ख़ुशी की बात है।”

टीम के गेंदबाजों को लेकर एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि

“फ्रेंचाइजी ने एलएसजी में भारतीय गेंदबाजों के साथ काफी समय और ऊर्जा निवेश की है। ये साल में सिर्फ दो महीने नहीं हैं। हमने मयंक और युद्धवीर को मोर्ने मोर्कल के साथ प्रशिक्षण के लिए दक्षिण अफ्रीका भेजा। उनकी मेहनत रंग लाई है, लेकिन फ्रेंचाइजी और टीम ने उनके साथ काफी मेहनत की है।”

अब हम शर्मा जी के बेटे को सपोर्ट करेगें: KL Rahul

वहीं केएल राहुल (KL Rahul) ने निकोलस पूरन की तूफानी पारी को लेकर कहा कि

“हम आदर्श रूप से चाहते थे कि पूरन ऊपर बल्लेबाजी करें, लेकिन टीम की स्थिति को देखते हुए, हम चाहते हैं कि हमारे वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उन स्थानों पर बल्लेबाजी करें, जहां वे दबाव झेल सकें। हम नहीं चाहते थे कि हमारे दो विदेशी बल्लेबाज एक साथ मिलकर बल्लेबाजी करें।”

कप्तान केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि

“यह एक ऐसा सीज़न रहा है जहां मैंने अपनी बल्लेबाजी के बारे में बहुत कुछ सीखा है और टीम में वापस आने के लिए मुझे क्या करने की जरूरत है।”

अंत में केएल राहुल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि

“अब मैं अब अपने ससुर की टीम में हूं। हम दोनों विश्व कप में शर्मा जी का बेटा के लिए जयकार करेंगे।”

गौरतलब है कि ड्रीम इलेवन के एड में सुनील शेट्टी जोकि केएल राहुल के ससुर हैं, वो रोहित शर्मा को सपोर्ट करते नजर आते हैं और केएल राहुल को ज्यादा भाव नहीं देते हैं.

ALSO READ: ब्रायन लारा ने की भविष्यवाणी बताया कौन सी चौथी टीम बनाएगी प्लेऑफ में जगह और किसका होगा एलिमिनेटर में SRH से सामना