KL Rahul Gautam Gambhir

 KL RAHUL: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय भारत में खेली जा रही है, इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) को 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी, वहीं अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु में खेला जायेगा, इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) खेलना है, तो हर हाल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी बचे 2 मैच जीतने है, ऐसे में भारतीय टीम अपनी पुरानी गलतियों को सुधार करके ही दूसरे मैच में मैदान पर उतरेगी. इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय टीम का एक खिलाड़ी अब पुणे टेस्ट में खेलते हुए नजर नही आएगा.

बेंगलुरु में KL RAHUL ने खेल लिया अपना अंतिम मैच

बेंगलुरु में खेले गये पहले टेस्ट मैच में इस भारतीय खिलाड़ी ने अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल लिया है और अब उसे आगे मौका मिलना मुश्किल है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो केएल राहुल ( KL RAHUL) हैं. केएल राहुल ( KL RAHUL) ने जब से चोट के बाद मैदान पर वापसी की है उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.

हालांकि कोच और कप्तान के साथ चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया हुआ था और फ्लॉप शो के बाद भी न उन्हें सिर्फ टीम इंडिया में जगह दी जा रही थी, बल्कि वो भारत के लिए प्लेइंग 11 में भी खेलते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन अब खबरों की मानें तो इस खिलाड़ी को अब आगे मौका मिलना मुश्किल है.

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गये 2 मैचों में भी 1 पारी को छोड़ दें तो उन्होंने बाकी 3 पारियों में निराश ही किया था, वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गये पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में केएल राहुल खाता तक नहीं खोल सके तो वहीं दूसरी पारी में वो सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने.

सरफराज खान ने बढ़ाई KL RAHUL की परेशानी

केएल राहुल के लिए सबसे बड़ी परेशानी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने खड़ी कर दी है. सरफराज खान को केएल राहुल के चोटिल होने पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था, जिसके 3 मैचों में उन्हें खेलने का मौका मिला था. इस दौरान इस खिलाड़ी ने 3 मैचों में 3 अर्धशतक की बदौलत 50 के औसत से 200 रन बनाए थे.

वहीं अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जब शुभमन गिल चोटिल हो गये तो सरफराज खान को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था, जहां पहली पारी में तो वो बिना खाता खोले आउट हो गये, लेकिन दूसरी पारी में 150 रनों की पारी खेली, वहीं केएल राहुल ( KL RAHUL) पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गयी, ऐसे में साफ है कि अव दूसरे टेस्ट मैच में जब शुभमन गिल वापसी करेंगे तो सरफराज खान को बाहर न करके कोच और कप्तान केएल राहुल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

अगर ऐसा होता है, तो अब केएल राहुल ( KL RAHUL) की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है और अगर एक बार केएल राहुल बाहर हुए तो उन्हें दोबारा भारतीय टीम में मौका मिलना मुश्किल होगा.

ALSO READ: Chennai Super Kings: धोनी को 4 करोड़, ऋतुराज 18 करोड़, जडेजा-पथिराना को इतने करोड़, CSK की 5 खिलाड़ी की रिटेन लिस्ट तय