IND vs ENG Team India KL RAHUL
केएल राहुल-ईशान समेत इन 4 खिलाड़ियों ने खेल लिया है भारत के लिए अपना अंतिम टी20, इंग्लैंड के खिलाफ भी मौका मिलना मुश्किल!

Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में कई खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है, तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अब टीम इंडिया के लिए दोबारा खेलते हुए नजर नही आयेंगे. आज हम आपको ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो अब शायद ही कभी टीम इंडिया के लिए टी20 फ़ॉर्मेट में खेलते हुए नजर आयेंगे.

इन 4 खिलाड़ियों ने खेल लिया Team India के लिए अपना अंतिम टी20?

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 11 जनवरी को टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जाना है. हालांकि इस लिस्ट से 4 खिलाड़ियों का नाम गायब रहने की सम्भावना है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो 4 भारतीय खिलाड़ी जो शायद अब टीम इंडिया के लिए टी20 फ़ॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे.

केएल राहुल

केएल राहुल को अंतिम बार टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया में मौका मिला था, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया और उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में मौका नही मिला है.

केएल राहुल की वापसी अब टीम इंडिया में मुश्किल है, क्योंकि केएल राहुल बतौर ओपनर और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन अब भारत के पास कई युवा क्रिकेटर मौजूद हैं, जो तेजी से टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं, वहीं केएल राहुल धीमी गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं.

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर भी अब बीसीसीआई की टी20 लिस्ट से बाहर हैं. श्रेयस अय्यर की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में वापसी होने वाली है, लेकिन श्रेयस अय्यर की भारतीय टी20 टीम में वापसी नामुमकिन लग रही है.

भारत (Team India) के पास सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी हैं, जो श्रेयस अय्यर की जगह टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते हैं और इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से इस पोजीशन को अपने नाम कर रखा है, ऐसे में श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही है.

ईशान किशन

ईशान किशन एक समय टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 के सबसे बेहतर खिलाड़ी थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद उन्होंने ब्रेक लिया और जब बीसीसीआई ने टीम इंडिया में वापसी के लिए उन्हें फिटनेस साबित करने के लिए कहा तो उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया और घरेलू टूर्नामेंट खेलने से मना कर दिया.

बीसीसीआई ने कई बार उनसे घरेलू टूर्नामेंट खेलने को कहा, लेकिन उनके मना करने के बाद न उन्हें टीम इंडिया से सिर्फ बाहर किया गया, बल्कि उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिया गया, अब ईशान किशन ने घरेलू टूर्नामेंट खेलना शुरू किया है और रन भी बना रहे हैं, लेकिन ऋषभ पंत की वापसी और संजू सैमसन के शानदार प्रदर्शन के बाद अब उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल दिख रही है.

भुवनेश्वर कुमार

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया (Team India) के सबसे प्रमुख गेंदबाज थे. हालांकि टी20 विश्व कप और उसके बाद एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया और उसके बाद उन्हें दोबारा भारतीय टीम में मौका नही मिला.

भुवनेश्वर कुमार से चयनकर्ता अब आगे बढ़ चुके हैं और युवा खिलाड़ियों को टी20 में मौका दिया जा रहा है, जिसमे मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान का नाम शामिल है. इसी वजह से भुवनेश्वर कुमार की अब भारतीय टीम में वापसी नामुमकिन दिख रही है.

ALSO READ: IND vs ENG: हार्दिक उपकप्तान, बुमराह और पंत की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!