Kl Rahul: 'रोहित ने पिछले 4-5 साल से मेरा साथ दिया..', केएल राहुल ने खोला राज, पंत की जगह उन्हें मौका मिलने पर दिया बड़ा बयान
Kl Rahul: 'रोहित ने पिछले 4-5 साल से मेरा साथ दिया..', केएल राहुल ने खोला राज, पंत की जगह उन्हें मौका मिलने पर दिया बड़ा बयान

Kl Rahul: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी लीग मुकाबला में न्यूजीलैंड को रौंद कर भारत ने पहला सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया और ऑस्ट्रेलिया के सामने मुकाबला खेला गया. आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम कंगारू टीम से मात खा चुकी थी. लेकिन इस बार का मौका भारतीय खिलाड़ी को नहीं छोड़ना चाहते है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी कर 264 रन बनाया. वही टीम इंडिया को भले ही 2 शुरुआती 2 विकेट झटक लिए.

जिसके बाद भारतीय टीम के लिए कोहली और श्रेयस ने जबरदस्त बल्लेबाजी कर टीम को मुसीबत से निकाला हालाँकि श्रेयस औत हुए. और कोहली केएल राहुल के साथ मिल कर जीत के करीब पहुंचाया. केएल राहुल (Kl Rahul) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अंतिम तक शॉट मारकर जीत भी दिलाई. केएल ने जीत के बाद एक इंटरव्यू के बाद अपने अन्दर की बाद कही.

Kl Rahul ने अपने बल्लेबाजी क्रम पर बोला

केएल राहुल ने अपने बल्लेबाजी क्रम पर बोलते हुए कहा कि,

‘मैं ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में ओपनिंग कर रहा था और आप जानते हैं कि उन गेंदों का सामना करना कितना मुश्किल है.  वहां से आकर मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना थोड़ा अलग है. लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है. पिछले 4-5 वर्षों से मैं इसी तरह सफेद गेंद का क्रिकेट खेल रहा हूं. मुझे क्रम में ऊपर-नीचे जाने की आदत है. मुझसे जहां भी खेलने के लिए कहा जाता है, मैं वहां खेलकर खुश हूं.”

रोहित ने पिछले 4-5 साल से सपोर्ट किया

बात दें, केएल राहुल और ऋषभ पन्त में हमेशा प्लेइंग XI को लेकर चर्चा में रहता है. दोनों में किसी एक को मौका मिलता है ऐसे में कई बार लोग सवाल उठाते है. वही उन्होंने टीम में खराब प्रदर्शन के बावजूद जब मौका मिलता रहा है. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के बारे में कहते हुए कहा, “‘रोहित ने पिछले 4-5 साल से मेरा समर्थन किया है, मेरा साथ दिया है, और कप्तान का वह विश्वास अनमोल है. मुझे बस बल्लेबाजी करना पसंद है “30 गेंदों के लिए बल्लेबाजी करने में भी मजा है। उसमें भी दबाव है – एक गलत शॉट और आप टीम को निराश कर सकते हैं”आप हर समय वह नहीं चाहते, लेकिन इसमें उत्साह है”

ALSO READ:84 रनों पर आउट होने के बाद विराट कोहली का छलका दर्द, कहा “चेज के दौरान मुझे चिंता…