KL Rahul angry over Virat Kohli OUT
"क्या है यार मै..... गलत शॉट खेलकर 84 रनों पर आउट हुए विराट कोहली तो भड़के केएल राहुल, किंग कोहली को बीच मैदान पर लगाई फटकार, देखें वीडियो

Virat Kohli: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां भारतीय टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 4 विकेट से शिकस्त दी और मैच अपने नाम किया. भारतीय फैंस के लिए ये खुशी दोगुनी हो सकती थी, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के आउट होने के बाद ये खुशी मायूसी में बदल गई.

विराट कोहली जब 84 रनों पर खेल रहे थे उस दौरान उन्होंने एक खराब शॉट खेला और पवेलियन लौट गये, विराट कोहली को इस तरह से आउट होता देख केएल राहुल (KL Rahul) बेहद गुस्से में दिखे.

Virat Kohli के आउट होते ही गुस्से में दिखे केएल राहुल

भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने आई तो बेहद दबाव में थी, क्योंकि भारत ने अपने 2 बल्लेबाज पहले ही गंवा दिया था. इसके बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली (Virat Kohli) ने पारी को संभाला, हालांकि अक्षर पटेल एक गलत शॉट लगाकर अपने अर्द्धशतक से 4 रन पहले आउट हो गये. वहीं उसके बाद अक्षर पटेल भी एक खराब शॉट की वजह से पवेलियन लौटे.

4 विकेट गिरने के बाद विराट कोहली के साथ केएल राहुल बल्लेबाजी करने के लिए आए. विराट कोहली जब 84 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उसी दौरान एडम जाम्पा के एक गेंद पर वो एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बेन को कैच थमा बैठे और उन्हें पवेलियन जाना पड़ा, विराट कोहली की ये हरकत केएल राहुल को पसंद नही आई.

विराट कोहली (Virat Kohli) जिस तरह से खेल रहे थे वो अपने शतक से सिर्फ 16 रन दूर थे और भारत को जीत के लिए 40 रनों की जरूरत थी, ऐसे में वो शतक ठोक सकते थे, लेकिन विराट कोहली गलत शॉट खेल गये जिसके बाद केएल राहुल ने उनसे कहा कि “मै मार रहा था यार.”

भारत ने फाइनल में पक्की है अपनी जगह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्द्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 264 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने इस मैच के 4 विकेट से अपने नाम किया.

भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका विराट कोहली की रही, उन्होंने 84 रनों की पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने 45 और केएल राहुल ने 42 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को फाइनल का टिकट पहुंचाया.

ALSO READ: ICC Champions trophy: हार के बाद ऑस्ट्रेलिया पर हुई पैसो की बारिश, चैंपियंस ट्रॉफी जीतते करोड़ो में खेलेगी टीम इंडिया, जानिए इनाम का रकम