केएल राहुल (KL Rahul): भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ इसी महीने 19 सितंबर 2024 से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. टेस्ट सीरीज के लिए टीम चयन से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने सभी खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) खेलने का निर्देश दिया था. कई भारतीय (Team India) खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी का हिस्सा हैं और उनके प्रदर्शन के आधार पर ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिलने की उम्मीद है.
दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दिन ही भारत के कई खिलाड़ी जिसमे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), सरफराज खान (Sarfaraz Khan), वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) बुरी तरह से फ्लॉप रहे. भारतीय खिलाड़ियों का बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ सीरीज से पहले फ्लॉप होना बीसीसीआई के लिए चिंता का विषय है, अब इन्ही फ्लॉप होने वाले खिलाड़ियों में एक नाम केएल राहुल (KL Rahul) का जुड़ गया है, जो दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में फ्लॉप रहे.
111 गेंदों में सिर्फ 37 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल (KL Rahul)
केएल राहुल (KL Rahul), दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ए (INDIA A) की टीम का हिस्सा हैं. इंडिया ए के लिए वो नंबर 4 पर इंडिया बी (INDIA B) के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. केएल राहुल ने बिलकुल ही टेस्ट अंदाज में बल्लेबाजी की और 111 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 37 रन बनाकर आउट हो गये. केएल राहुल शानदार शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकामयाब रहे.
केएल राहुल (KL Rahul) की पारी का अंत टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर जो दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी का हिस्सा है, उन्होंने किया. केएल राहुल का इस तरह का प्रदर्शन उनकी मुसीबत बढ़ा सकता है और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
केएल राहुल के फ्लॉप शो के बाद भड़के भारतीय फैंस
केएल राहुल (KL Rahul) ने 111 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 37 रन बनाए, जिसमे 4 चौके भी शामिल थे. केएल राहुल के इस धीमी पारी और फ्लॉप शो के बाद भारतीय फैंस इस खिलाड़ी पर भड़क गये और बीसीसीआई से इसे हर फ़ॉर्मेट से टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठा दी.
केएल राहुल के फ्लॉप शो के बाद फैंस ने उन्हें संन्यास लेने तक का सलाह दे दिया. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर फैंस केएल राहुल के खिलाफ कैसे अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
Ye kab performance karega,usko nikalo Indian team see jldi
— Akansha Datta 💐 (@akanshadattaaa) September 7, 2024
37 of 111 balls .. india me hi khel raha hai naa? Or Indian pitches is becoming unplayable for him
— OG Chaiwala 🇮🇳 (@notyourchaiwala) September 7, 2024
If you want someone to discourage themselves from watching cricket, tell them to watch KL Rahul batting. I bet you will go in depression. pic.twitter.com/pv1tqcVIm8
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) September 6, 2024