आईपीएल 2025 में KL Rahul के नए अवतार ने ख़त्म किया 3 खिलाड़ी का करियर, टीम इंडिया में वापसी के रास्ते हुए बंद
आईपीएल 2025 में KL Rahul के नए अवतार ने ख़त्म किया 3 खिलाड़ी का करियर, टीम इंडिया में वापसी के रास्ते हुए बंद

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग में लगभग सभी टीमें एक तिहाही मैच खेल चुकी हैं। इस लीग में हर मैच की जीत और हर के साथ प्वाइंट्स टेबल में भी लगातार बदलाव हो रहे हैं । इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से लगातार सुर्खियों में है। ऐसे में टीम के कप्तान अक्षर पटेल की कप्तानी में खेल रहे केएल राहुल (KL Rahul) न सिर्फ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। वह आईपीएल में बैक टू बैक 50 लगा चुके हैं। केएल राहुल (KL Rahul) का खतरनाक प्रदर्शन इस समय इन तीन खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बना हुआ हैं।

ईशान किशन

भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले ईशान किशन काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल 2025 में पहले मैच में शतक जड़कर ईशान ने फैंस के मन में एक बार फिर से उम्मीद को जगाया था कि वह दोबारा से टीम में वापसी करेंगे। लेकिन बाद में बैक टू बैक हर मुकाबले में बल्ले से फ्लॉप साबित हुए। ईशान की मुश्किल KL Rahul के शानदार प्रदर्शन के बाद और ज्यादा बढ़ गई है T20 में जिस तरीके से KL Rahul का बल्ला गरज रहा है। उसे देखकर यह कहना मुश्किल है कि बाकी खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बना पाएंगे।

अभिषेक शर्मा

इस लिस्ट में दूसरा नाम सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले अभिषेक शर्मा का है। बीते साल T20 में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू दर्ज करने वाले इस खिलाड़ी ने 17 मैच खेले हैं। जिसकी 16 पारियों में 33 की औसत के साथ खिलाड़ी ने 535 रन अपने नाम किए हैं। वही इस सीजन में अभिषेक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा है। अभिषेक ने अब तक हैदराबाद के लिए 5 मैच खेले हैं। जिसमें अभिषेक टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकामयाब साबित हुए हैं।

जितेश शर्मा

31 साल के भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक न T20 मुकाबले खेले हैं। साल 2024 से टीम से बाहर चल रहे जितेश आईपीएल के सीजन में भी विफल साबित हुए हैं। आरसीबी का हिस्सा बने इस खिलाड़ी ने अभी तक पांच मैचों में चार पारियां खेलते हुए एक भी अर्धशतक तक नहीं लगाया है। इसके बाद जितेश का KL Rahul की वजह से टीम इंडिया में वापसी का सपना पूरी तरीके से टूटा हुआ नजर आ रहा है।

ALSO READ:रणजी में शतक पे शतक ठोक ढाया कहर, फिर भी IPL में एक मैच में नहीं मिल रहा मौका, पानी की बोतल उठाने को मजबूर हुआ ये खिलाड़ी