Rohit Sharma: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से पहले शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया (Team India) को किसी की नजर लग गई है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हैं, ऐसे में उनका न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ बीच मैच से बाहर चले गये थे.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में उपकप्तान शुभमन गिल ने कुछ समय तक भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी, ऐसे में अब बड़ा सवाल ये है कि क्या रोहित शर्मा न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ मैच में खेलते नजर आयेंगे?
Rohit Sharma की चोट कितनी गंभीर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पाकिस्तान के खिलाफ बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए हैमस्ट्रिंग की समस्या से परेशान होते हुए देखा गया, इसके बाद परेशानी ज्यादा बढ़ने पर रोहित शर्मा ने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुभमन गिल टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आए.
बाद में रोहित शर्मा मैदान पर उतरे और शुभमन गिल के साथ भारतीय पारी की शुरुआत की और 20 रनों की पारी खेली, हालांकि पिछले 2 दिन से रोहित शर्मा अभ्यास सत्र में हिस्सा नही ले रहे हैं. हालांकि उन्होंने अंदर ही स्ट्रेंथ कोच और कंडीशनिंग कोच और फिजियोथेरेपिस्ट के साथ अभ्यास करते नजर आए.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के अभ्यास का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे कप्तान रोहित शर्मा मौजूद नही हैं. रोहित शर्मा की चोट पर अभी तक कोई अधिकारिक अपडेट नही आया है.
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ये खिलाड़ी करेगा पारी की शुरुआत
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी तरह से फिट नही रहे तो बीसीसीआई (BCCI) उन्हें मैदान पर उतारने की गलती नही करेगी, क्योंकि भारत को आगे सेमीफाइनल और फाइनल जैसे नॉकआउट मुकाबले खेले जाने हैं. इस दौरान 1 हार टीम को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. ऐसे में अगर रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट नही रहे तो वो मैदान के बाहर बैठे नजर आयेंगे.
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है, वहीं केएल राहुल इस मैच में बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आयेंगे, जबकि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं.