KL Rahul: 1-3 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद अब भारतीय टीम (Team India) स्वदेश लौट आई है. अब भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 फाइनल (WTC Final) से बाहर होने का गम भुला कर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने को तैयार है. इसके बाद भारतीय टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेने के दुबई की उड़ान भरनी है.
इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) ने अब बीसीसीआई (BCCI) से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से रेस्ट मांगा है. वहीं अब रिपोर्ट्स की मानें तो वर्कलोड के चलते केएल राहुल एक फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
KL Rahul कर सकते हैं इस फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान
केएल राहुल भारतीय टीम के लिए वनडे और टेस्ट टीम में चयनकर्ताओं की पहली पसंद बन चुके हैं, लेकिन टी20 फ़ॉर्मेट में उन्हें मौके कम मिल रहे हैं. केएल राहुल की जगह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया जा रहा है और संजू सैमसन ने पिछले 2 सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद केएल राहुल को मौका मिलना मुश्किल है.
संजू सैमसन के अलावा भारत के पास ऋषभ पंत, जितेश शर्मा और ईशान किशन जैसे टी20 के घातक विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं, ऐसे में केएल राहुल की इस फ़ॉर्मेट में वापसी अब मुश्किल है. केएल राहुल ने इस फ़ॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व अंतिम बार टी20 विश्व कप 2022 में किया था.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के सामने सेमीफाइनल में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद बीसीसीआई ने कई खिलाड़ियों को इस फ़ॉर्मेट से बाहर का रास्ता दिखाया था, जिसमे केएल राहुल का भी नाम शामिल था और उसक बाद से उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका दोबारा नही मिल सका है.
टी20 में कैसा है केएल राहुल का प्रदर्शन
टी20 में केएल राहुल (KL Rahul) के प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपना टी20 डेब्यू किया था, इसके बाद 4 सालों में केएल राहुल ने 72 टी20 मैच भारतीय टीम के लिए खेले. केएल राहुल ने इस फ़ॉर्मेट में अंतिम टी20 मैच टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेला था, जो ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 10 नवंबर 2022 को खेला गया था.
केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत के लिए खेले 72 टी20 मैचों की 68 पारियों में 37.75 की औसत और 139.12 की स्ट्राइक रेट से 2265 रन हैं, इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 2 शतक और 22 अर्द्धशतक शामिल हैं. इस फ़ॉर्मेट में केएल राहुल के बल्ले से 191 चौके और 99 छक्के निकले हैं.