kl rahul retirement

भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के संन्यास की खबर सामने आ रही है. एक इन्स्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से ये दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस इन्स्टाग्राम स्टोरी में ये दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल ने खुद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

KL Rahul नाम से पोस्ट हो रही वायरल

सोशल मीडिया पर केएल राहुल (KL Rahul) नाम से एक इन्स्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमे ये दावा किया गया है कि केएल राहुल ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वहीं बात अगर केएल राहुल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट की करें तो इस अकाउंट पर संन्यास से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की गई है.

ऐसे में ये केएल राहुल के फेक अकाउंट से उनके संन्यास की झूठी खबर फैलाई जा रही है. केएल राहुल ने संन्यास का कोई ऐलान नहीं किया है वो आगे भी भारत और आईपीएल टीम के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे. ऋषभ पंत के वापसी के बाद केएल राहुल की राह जरुर मुश्किल हुई है, लेकिन हाल ही में वनडे में श्रीलंका के खिलाफ उनकी वापसी हुई है.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आयेंगे KL Rahul

केएल राहुल अब बीसीसीआई के टी20 प्लान का हिस्सा नहीं हैं, यही वजह है कि केएल राहुल को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम में मौका नही दिया गया था. वहीं जब आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दौरे पर थी, तो उन्हें वनडे टीम में मौका दिया गया था.

अब उम्मीद है कि गौतम गंभीर की कोचिंग में केएल राहुल को टेस्ट टीम में जगह दी जा सकती है. बांग्लादेश दौरे पर केएल राहुल बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया में नजर आ सकते हैं, वहीं केएल राहुल के वजह से इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान की टीम इंडिया से फ़िलहाल छुट्टी हो सकती है.

ALSO READ: बांग्लादेश सीरीज से पहले भारत को झटका! 24 शतक ठोक चुके रोहित के जिगरी यार ने किया संन्यास का ऐलान, सदमा में फैंस