आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) के फाइनल की रेस से भारतीय टीम (Team India) बाहर हो चुकी है. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने की दावेदार थी, लेकिन पहले घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के सामने शिकस्त और फिर ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 1-3 से सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई.
भारतीय टीम (Team India) अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) में एक मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरना चाहेगी. ऐसे में अब अगले सत्र के लिए बीसीसीआई (BCCI) अजित अगरकर (Ajit Agarkar) के नेतृत्व में एक मजबूत टीम का चयन करना चाहेगी. ऐसे में आइए जानते हैं वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ क्या हो सकती है टीम इंडिया.
केएल राहुल की कप्तानी में ईशान और तनुष कोटियान की वापसी
भारतीय टीम (Team India) को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है. इस टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई कुछ सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, जिससे एक मजबूत टीम इंडिया का गठन हो सके, इसके साथ ही सीनियर्स को आराम भी दिया जा सके.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम केएल राहुल की कप्तानी में मैदान पर उतर सकती है. वहीं ईशान किशन की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, इसके साथ ही तनुष कोटियान को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. रविचंद्रन अश्विन के बीच सीरीज में संन्यास लेने के बाद तनुष कोटियान को ऑस्ट्रेलिया का वीजा दिया गया था.
वरुण चक्रवर्ती को मिल सकता है टेस्ट के लिए Team India में मौका
भारतीय टीम (Team India) के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है. वरुण चक्रवर्ती को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में मौका दिया गया था, जिसके बाद टी20 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. टी20 में उन्होंने बांग्लादेश, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ गजब का प्रदर्शन किया.
वरुण चक्रवर्ती के इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें वनडे में भी मौका दिया गया, जहां उन्होंने भारत को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई. अब टीम इंडिया के इस मिस्ट्री स्पिनर को टेस्ट क्रिकेट में भी मौका दिया जा सकता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सम्भावित Team India
केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, तनुष कोटियान, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मयंक यादव और आकाश दीप.