आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में टीम ने 10 साल बाद यह सफलता हासिल की। हालांकि, आगामी सीजन में श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें न तो रिटेन किया गया और न ही नीलामी में टीम उन्हें वापस खरीद पाई। अब सवाल यह है कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा?
KKR के लिए अनुभवी कप्तान हो सकते हैं अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे (Ajinkaya Rahane) एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़े हैं। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा थे। रहाणे को कप्तानी का गहरा अनुभव है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कप्तानी की है और टीम इंडिया को भी कई मौकों पर नेतृत्व दिया है। घरेलू क्रिकेट में भी रहाणे ने मुंबई को अपनी कप्तानी में कई खिताब दिलाए हैं। ऐसे में कोलकाता के कप्तान के रूप में उनका नाम सबसे ऊपर है।
सुनील नरेन हैं KKR का भरोसेमंद चेहरा
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) एक दशक से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। हर सीजन में टीम उन्हें रिटेन करती है और वह फ्रेंचाइजी के माहौल को बखूबी समझते हैं। नरेन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी का जलवा किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में टीम उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है।
विस्फोटक खिलाड़ी आंद्रे रसेल के पास है अनुभव
आंद्रे रसेल भी लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़े हुए हैं। वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी और दमदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। फ्रेंचाइजी में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है। नरेन की तरह रसेल भी टीम और आईपीएल के सिस्टम को अच्छे से समझते हैं, जो उन्हें कप्तानी की रेस में बनाए रखता है।
डीकाॅक को मिल सकते हैं अंतरराष्ट्रीय अनुभव का फायदा
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान क्विंटन डिकॉक पहली बार कोलकाता के साथ खेलते नजर आएंगे। वह दिल्ली, मुंबई और लखनऊ फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके हैं और साउथ अफ्रीका का नेतृत्व भी किया है। उनका अनुभव कोलकाता के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
वेंकटेश अय्यर हो सकते हैं युवा भविष्य की तैयारी
वेंकटेश अय्यर को KKR ने 22.75 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वह इस सीजन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। फ्रेंचाइजी शायद उन्हें लंबे समय के लिए तैयार कर रही है। युवा वेंकटेश को कप्तानी सौंपकर टीम भविष्य के लिए बड़ा कदम उठा सकती है।