KKR IPL 2025 CAPTAIN AND VICE CAPTAIN

KKR: आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में अब बस कुछ समय ही बचा है. आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को कप्तान की जरूरत है, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के पहले अपने आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिलीज कर दिया था, जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपनी टीम में शामिल किया था.

अब केकेआर (KKR) की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 से पहले अपने कप्तान और उपकप्तान के नाम का ऐलान कर सकती है. मौजूदा समय में केकेआर की फ्रेंचाइजी एक अनुभवी खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहती है, तो दूसरी तरफ एक युवा खिलाड़ी को टीम का नया उप कप्तान नियुक्त कर सकती है.

आईपीएल 2025 के लिए ये खिलाड़ी हो सकता है KKR का कप्तान

आईपीएल 2025 के लिए केकेआर अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बना सकती है. अजिंक्य रहाणे का कप्तानी करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने पिछले बार विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की अनुपस्थिति में भी भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जिताया था.

वहीं अजिंक्य रहाणे ने अभी हाल ही में मुंबई को रणजी ट्रॉफी और 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद ईरानी कप जिताया था. ऐसे में केकेआर श्रेयस अय्यर की जगह अजिंक्य रहाने को टीम का कप्तान बना सकती है. हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नही हुई है.

आईपीएल 2025 के लिए इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है KKR की उपकप्तानी

आईपीएल 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने के साथ ही फ्रेंचाइजी रिंकू सिंह को अपनी टीम का उप कप्तान बना सकती है, रिंकू सिंह ने घरेलू स्तर पर कप्तानी की है. उन्होंने अभी हाल ही में यूपी टी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स की हाल ही में कप्तानी की थी और मेरठ की टीम को इस टूर्नामेंट का विजेता बनाया था.

रिंकू सिंह ने जिस तरह की कप्तानी की उसे देख कर लगता है कि भविष्य में ये खिलाड़ी बड़ा कप्तान साबित हो सकता है. आईपीएल 2025 के लिए अपना नया कप्तान तैयार करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, रिंकू सिंह को अपना नया उपकप्तान नियुक्त कर सकती है, जल्द ही शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी जल्द ही इसका ऐलान कर सकती है.

IPL 2025 के लिए KKR का फाइनल स्क्वाड

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, एनरिक नॉर्टजे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल, सूर्या-तिलक को मौका, बुमराह-अर्शदीप-शमी की एक साथ एंट्री