Karun Nair: भारतीय टीम (Team India) जहां आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेलने के लिए दुबई में मौजूद है. वहीं भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024-25) खेला जा रहा है. रणजी ट्रॉफी में भारत के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक करुण नायर (Karun Nair) ने फाइनल में शतकीय पारी खेली और इसके बाद उन्होंने हाथ की अंगुलियों से ‘नौ’ का इशारा ड्रेसिंग रूम की तरफ किया, जिसके बाद फैंस ने ये सवाल उठाया कि आखिरकार उन्होंने ऐसा क्यों किया.
करुण नायर ने अब खुद इस बात का खुलासा किया है कि क्यों उन्होंने हाथ की नौ अंगुलियों से केरल के खिलाफ विदर्भ के लिए शतकीय पारी खेलने के बाद इशारा किया.
शतक लगाने के बाद Karun Nair ने क्या कुछ कहा?
करुण नायर (Karun Nair) ने कभी भारत के लिए तिहरा शतक जड़ा था, लेकिन उसके बाद उन्हें कभी टीम इंडिया में मौका नही मिला. इस सीजन करुण नायर के बल्ले से कई शानदार पारियां निकली. रणजी ट्रॉफी में भी करुण नायर ने रनों का अंबार लगाया फिर भी उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मौका नही मिला.
अब रणजी ट्रॉफी फाइनल में केरल के खिलाफ चौथे दिन 132 रनों की शतकीय पारी खेलने के बाद करुण नायर ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं. करुण नायर ने अपने 9 के इशारे का खुलासा करते हुए कहा कि
“वो चीज वास्तव में साइड-आर्मर्स के लिए थी. मैंने उन्हें अपना नौवां शतक बनाने के बारे में बताया था. लेकिन आप इसे जिस तरह से चाहें ले सकते हैं.”
करुण नायर ने जड़ा इस सीजन का 9वां शतक
करुण नायर (Karun Nair) ने भारत के लिए अंतिम बार 2017 में खेला था और इस दौरान टीम इंडिया के लिए अंतिम मैच में उन्होंने तिहरा शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद से वो भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और अब तक उनकी टीम इंडिया में वापसी नही हो सकी है. हालांकि करुण नायर के लिए ये सीजन बेहद शानदार रहा है.
करुण नायर ने इस सीजन पहले विजय हजारे ट्रॉफी में 5 शतकीय पारी खेली, वहीं अब रणजी ट्रॉफी में उनका ये चौथा शतक था, ऐसे में उन्होंने 1 सीजन में 9 शतक ठोककर भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर को दिखाया है कि सीजन का 9वां शतक जड़ने के बावजूद वो टीम इंडिया से बाहर हैं.