Karun Nair: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ी अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) का हिस्सा हैं. भारतीय खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2025 खेलने में व्यस्त हैं, इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को जून में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के लिए इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे पर जाना है.
बीसीसीआई (BCCI) इस दौरे के लिए अपनी टीम का चयन करने में लगी हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार 2017 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे करुण नायर (Karun Nair) की इस दौरे के लिए टीम इंडिया में 8 सालों बाद वापसी हो सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए का हिस्सा होंगे Karun Nair
भारतीय टीम को जून में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस लंबे दौरे से पहले भारतीय टीम ए इस दौरे पर जायेगी और टीम इंडिया ए के लिए करुण नायर (Karun Nair) भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. करुण नायर पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में इंग्लैंड ए के खिलाफ उन्हें इंडिया ए में मौका दिया जा सकता है.
करुण नायर (Karun Nair) ने 2017 में भारत के लिए अंतिम बार विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेला था, इस दौरान उनके बल्ले से तिहरा शतक निकला था. करुण नायर ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच की 7 पारियों में 374 रन बनाए हैं. करुण नायर को भारत के लिए 2016 में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन मार्च 2017 उनके लिए आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ.
2 चार दिवसीय मैचों के लिए इंग्लैंड जाएगी इंडिया ए
भारतीय टीम की बात करें तो 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले 2 चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए टीम इंग्लैंड दौरे पर जायेगी, जहां भारतीय टीम को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ये 2 मैच खेलने होंगे. भारतीय टीम अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए इंडिया ए के साथ कई खिलाड़ियों को भेज सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो करुण नायर भी इस टीम का हिस्सा होंगे. करुण नायर अगर इस दौरे पर भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो वो इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं.