भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है। भारतीय टीम (Team India) ने अंतिम मैच को रोमांचक तरीके से जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर पर खत्म किया, लेकिन टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों ने इस पूरी सीरीज में निराशजनक प्रदर्शन किया। ये दोनों ही खिलाड़ी पूरी सीरीज में टीम इंडिया का बेड़ा गर्ग करते हुए नजर आए हैं।
यह खिलाड़ी इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ मौके को न सिर्फ भुनाने में नाकामयाब हुए हैं बल्कि इन्होंने टीम की हार में भी बड़ी भूमिका निभाई है, आज हम आपको उन दोनों खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका करियर इस सीरीज के साथ ही खत्म हो गया है।
IND vs ENG: इंग्लैंड से हार के बाद खत्म हुआ भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों का करियर
शार्दुल ठाकुर
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के लिए इंग्लैंड टेस्ट द्वारा काफी महंगा साबित हुआ है। साल 2023 में खेले अपने आखिरी टेस्ट मैच के बाद जहां शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिला तो वहीं शार्दुल इस मौके को भुनाने में पूरी तरीके से नाकामयाब साबित हुए।
निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद इस खिलाड़ी को शायद ही आगामी टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से खेलने का मौका मिले टेस्ट करियर की करें। तो उन्होंने अभी तक तेरा मुकाबला खेलते हुए 377 रन बनाए हैं और सिर्फ 33 विकेट लेने में कामयाब है।
करुण नायर
टीम इंडिया में लगभग 8 साल के बाद अपनी दमदार वापसी करने वाले करुण नायर (Karun Nair) इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ मिले मौके को भुनाने में नाकामयाब साबित हुए जिसको देखकर यह माना जा रहा है कि इंग्लैंड द्वारा उनके करियर का आखिरी टेस्ट द्वारा साबित हो सकता है। कुछ गंभीर ने करुण को जहां लगातार तीनों मैचों में खेलने का मौका दिया तो वही करुण एक भी मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए
इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। बात अगर करुण नायर के टेस्ट आकड़ों की करें तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक जो टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें वह 305 रन बनाने में कामयाब में है। हालांकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 303 रनों का रहा है ।
IND vs ENG: भारतीय टीम ने 6 रनों से मैच जीतकर सीरीज किया बराबर
इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने अंतिम मैच को 6 रनों से जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है। जहां एक तरफ 5वें टेस्ट के 5वें दिन इंग्लैंड (IND vs ENG) को 35 रनों की दरकरार थी, तो वहीं भारत को 4 विकेट की जरूरत थी, मैच पूरी तरह से इंग्लैंड के कब्जे में था, लेकिन भारत ने मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी के दम पर मैच को 6 रनों से जीता और सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई।
Read More : करूण नायर नहीं… इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी का खत्म टेस्ट करियर! अब दुबारा नहीं पहनेगा सफ़ेद जर्सी