भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अब मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए हैं, वहीं इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना चुकी है. इसी बीच एक भारतीय खिलाड़ी को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है.
भारतीय टीम (Team India) में 8 सालों बाद वापसी करने वाले करुण नायर (Karun Nair) का ये सीरीज अंतिम सीरीज हो सकता है. करुण नायर इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
करुण नायर को चौथे टेस्ट मैच से किया गया बाहर
भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी करुण नायर को पहले टेस्ट मैच से लेकर तीसरे टेस्ट मैच तक भारतीय टीम में मौका दिया गया. हालांकि इस दौरान वो कुछ खास नही कर सके. करूण नायर ने 8 साल पहले अपने अंतिम टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा था, लेकिन इसके बाद उन्हें मौका नही मिला. सबसे पहले उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में नजरअंदाज किया गया और उसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भी उन्हें मौका नही मिला.
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) जैसे ही टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बने करूण नायर को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया. हालांकि वो कुछ खास नही कर सके और लगातार 3 टेस्ट मैच में मिले मौके गंवाने के बाद करुण नायर को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया. चौथे टेस्ट मैच में वो प्लेइंग 11 का हिस्सा नही हैं और उनकी जगह साई सुदर्शन को प्लेइंग 11 में जगह मिली है.
करुण नायर का कैसा रहा Team India के लिए प्रदर्शन
करुण नायर को 3 मैचों की 6 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन एक पारी को छोड़कर वो कुछ खास नही कर सके. करुण नायर के बल्ले से सिर्फ 1 पारी में ही 40 रन निकले. वहीं 1 पारी में वो खाता भी नही खोल सके. करुण नायर के इन 3 मैचों की 6 पारियों में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14(33), 40(62), 26(46), 31(50), 20(54) और 0(4) रन बनाए.
करुण नायर ने अब तक भारत के लिए 9 मैचों की 13 पारियों में 42 की औसत से 505 रन बनाए हैं, इस दौरान करुण नायर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 303 नॉट आउट का है. करुण नायर को अब आगे मौके मिलना मुश्किल है, क्योंकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब सिर्फ नए खिलाड़ियों की टीम बनाने में लगे हुए हैं और यही कारण है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को जल्द ही संन्यास लेना पड़ा. वहीं ऑस्ट्रेलिया में रविचंद्रन अश्विन ने भी अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था.