IND vs BAN 3rd Day Weather
दूसरे दिन बारिश की वजह से नही खेला गया मैच, जानिए कानपुर में तीसरे दिन कैसा रहेगा मौसम

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच कानपुर में खेला जा रहा है. पहले दिन बारिश और खराब रौशनी की वजह से सिर्फ 35 ओवर का खेल हो चूका और दूसरे दिन तो बिना कोई गेंद डाले दूसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा. कानपुर में आज बारिश की 98 प्रतिशत चांस था और बारिश की वजह से आज के दिन का खेल पूरी तरह से प्रभावित रहा.

ऐसे में अब कल तीसरे दिन का मौसम कैसा रहेगा और क्या तीसरे दिन भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मैच खेला जा सकेगा? आइए नजर डालते हैं कल के कानपुर के मौसम पर.

IND vs BAN मैच के तीसरे दिन कैसा रहेगा मौसम (Kanpur Weather Reports on 3rd Day)

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीसरे दिन के मौसम पर नजर डालें तो कल भी कानपुर में बारिश की पूरी सम्भावना है. कल कानपुर में बारिश के 63 प्रतिशत आसार हैं, वहीं कल तेज बिजली तड़कने के साथ भारी बारिश होने की सम्भावना है. कल कानपुर में तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेट से ज्यादा नही रहने की सम्भावना है.

वहीं 8 kmph की स्पीड से हवा चलने की उम्मीद है. कल कानपुर में 91 प्रतिशत ह्यूमिडिटी रहने की सम्भावना है. ऐसे में कल कानपुर में बारिश होने की पूरी सम्भावना है. अब ग्राउंड स्टाफ की मैच को कराने को लेकर क्या तैयारी है ये तो कल ही पता चलेगा, क्योंकि कल बारिश होने के पुरे आसार हैं.

ऐसे में कल का मैच खेले जाने की सम्भावना आज की तरह ही बेहद कम है, अगर ग्राउंडस स्टाफ ने बहुत ज्यादा कोशिस की भी तो भी ज्यादा से ज्यादा 20-25 ओवर्स का ही खेल हो सकता है. हालांकि अगर बारिश नही आई तो फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा, लेकिन अगर कल के दिन भी बारिश हुई तो ये मैच रद्द या ड्रा पर खत्म हो सकता है.

भारतीय टीम जीत जायेगी IND vs BAN टेस्ट सीरीज

बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर या ड्रा होने पर भारतीय टीम (Team India) ये सीरीज 1-0 से अपने नाम करेगी, वहीं बांग्लादेश को काफी बड़ा फायदा होने वाला है, हारने के बाद टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Points Table) में और नीचे जा सकती थी, लेकिन मैच ड्रा होने से दोनों टीमों के बीच आधे-आधे पॉइंट बांटे जायेंगे, ऐसे में एक तरफ जहां भारतीय टीम को नुकसान होगा वहीं बांग्लादेश टीम के लिए ये अच्छी खबर है.

इस टेस्ट मैच (IND vs BAN) में अब तक भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने आकाश दीप (Akash Deep) के 2 और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के 1 विकेट की बदौलत 35 ओवर में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के 107 रनों पर 3 विकेट गिरा दिए हैं, उसके बाद खराब रौशनी की वजह से मैच नही खेला जा सका था, तो वहीं दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से नही हो सका था और 11 बजे तक ही दोनों टीमें वापस से होटल लौंट गईं थीं.

ALSO READ: कानपुर टेस्ट में भी नहीं मिला मौका तो भड़का ये गेंदबाज, BCCI 8 साल से टेस्ट में डेब्यू का करा रही इंतजार, खेल चुका 3 विश्वकप