K.S Bharat: भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपने नाम का डंका बजा रहे हैं. प्रत्येक सीजन की ही तरह इस सीजन में भी कई युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में सफल हुए हैं. वहीं दूसरी ओर एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो इस बार आईपीएल (IPL) का हिस्सा नहीं है.
इस खिलाड़ी को आईपीएल (IPL) 2025 के मेगाऑक्शन में किसी टीम ने नहीं लिया था, जिसके बाद इस क्रिकेटर ने विदेशी टीम के साथ खेलने का फैसला किया था. अपनी नई टीम में डेब्यू के साथ ही इस खिलाड़ी ने शतक मारकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
विदेशी टीम से खेल रहे हैं K.S Bharat
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज K. S. Bharat इस बार आईपीएल (IPL) में किसी टीम का हिस्सा नहीं है. पिछले 1 साल से उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी कोई मैच नहीं खेला है. ऐसे में वो इंग्लैंड के प्रतिष्ठित सरे चैंपियनशिप में दुलविच क्रिकेट क्लब (Dulwick Cricket Club) की ओर से खेलने का फैसला लिया था.
अब उन्होंने दुलविच क्रिकेट क्लब (Dulwick Cricket Club) की ओर से डेब्यू भी कर लिया है. केएस भरत ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़कर सबका अपनी ओर ध्यान खींचा है.
सरे चैंपियनशिप में एशर क्रिकेट क्लब के लिए खिलाफ खेले गए गए मैच में K. S. Bharat ने दुलविच क्रिकेट क्लब (Dulwick Cricket Club) की ओर से डेब्यू किया. हालांकि दुलविच की शुरूआत बेहद खराब रही. दोनों ओपनर दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.
इसके बाद केएस भरत (K. S. Bharat) बल्लेबाजी के लिए उतरे. उन्होंने इस दौरान टीम की पारी को संभालने का काम किया और इसके बाद रनगति को भी बढ़ाया. केएस भरत ने 108 गेंदों में 124.07 की स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी पारी में 17 चौके और 5 छक्के शामिल रहें.
K.S Bharat के लिए शतक बनेगा वरदान
K. S. Bharat ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत साल 2023 में की थी. इसके बाद 2024 में इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में अपना आखिरी मुकाबला खेला था.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में केएस भरत (K. S. Bharat) टीम में जगह बनाई थी, लेकिन ऋषभ पंत की वापसी के बाद ही उनके टीम इंडिया के लिए रास्ते बंद हो गए, लेकिन इस शतक के बाद उनकी टीम में वापसी हो सकती है.