Posted inक्रिकेट, न्यूज

ध्रुव जुरेल (कप्तान), कुलदीप, दीपक चाहर को मिली एंट्री, एशिया कप के शेड्यूल आते 15 सदस्यीय टीम हुई घोषित

ध्रुव जुरेल (कप्तान), कुलदीप, दीपक चाहर को मिली एंट्री, एशिया कप के शेड्यूल आते 15 सदस्यीय टीम हुई घोषित
ध्रुव जुरेल (कप्तान), कुलदीप, दीपक चाहर को मिली एंट्री, एशिया कप के शेड्यूल आते 15 सदस्यीय टीम हुई घोषित

एशिया कप अगले महीने सितंबर में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। तो वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। इस अहम टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ध्रुव जुरेल की किस्मत चमक गयी है टीम की कप्तानी दी गई है।

ध्रुव जुरेल को सौंपी गई कप्तानीः

एशिया कप से पहले घरेलू क्रिकेट की शुरूआत दलीप ट्रॉफी से होने जा रही है, इसका आयोजन 28 अगस्त से किया जाएगा। ये टूर्नामेंट बीसीसीआई के बेंगलूरू स्थित नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाना है। इसके लिए पांच टीमें बनाई गई है। नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट और सेंट्रल पांच टीमें बनाई गई है। इस दौरान ध्रुव जुरेल को सेंट्रल जोन टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

टीम इंडिया के दिग्गज कुलदीप और चाहर भी जुरेल की टीम में शामिल

गौरतलब है कि ध्रुव जुरेल सेंट्रल जोन टीम का नेतृत्व कर रहे हैं इस टीम में रजत पाटीदार का नाम भी शामिल हैं, जो टीम के उपकप्तान के रूप में टीम में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा इस टीम में कुलदीप यादव और दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है।

ध्रुव जुरेल के बारे में बात की जाए तो साल 2024 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था।

जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ किया शानदार प्रर्दशनः

ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड दौरे पर भारत की टेस्ट टीम में चुनाव किया था। हालांकि उन्हें केवल एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था। पंत के चोटिल होने के बावजूद विकेटकीपिंग करने आए, तो उन्होंने विकेटकीपिंग में अच्छा प्रर्दशन किया। ध्रुव जुरेल ने टेस्ट में पहली पारी में 19 रन और 34 रन बनाए। ध्रुव जुरेल के ओवरॉल टेस्ट करियर की बात करें तो ध्रुव ने अभी तक केवल पांच मैच ही खेले हैं। इन पांच मैचों की 8 पारियों में उन्होंने 36 की औसत से 255 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक पचासा भी मारा है।

ये रही ध्रुव जुरेल के नेतृत्व वाली टीमः

ध्रुव जुरेल(कप्तान और विकेटकीपर), रजत पाटीदार(उप-कप्तान), आर्यन जुयाल, दानेश मालेवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, वाई शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद

ALSO READ:एशिया कप 2025 से पहले सबसे विस्फोटक खिलाड़ी की टीम में वापसी, अकेले दम पर पलट देता है हारा हुआ मैच

बृजेंद्र पाल Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेट राइटर कार्यरत हैं। इन्होंने जागरण...