आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ बड़ा धोखा हुआ है. पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस (Josh Inglish) ने ज्यादा पैसे के लालच में फ्रेंचाइजी को बड़ा धोखा दिया है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 2.6 करोड़ में खरीदा था, लेकिन मिनी ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
जोश इंगलिस ने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन की रिलीज लिस्ट आने से पहले कर दिया था. इसके पीछे की वजह थी कि उन्होंने आईपीएल 2026 में सिर्फ 4 मैच खेलने की बात कही थी.
लखनऊ सुपर जायंटस ने जोश इंगलिस को 8.60 करोड़ में खरीदा
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) ने जोश इंगलिस को 8.60 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया है. आईपीएल मिनी ऑक्शन के पहले ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें कोई खरीददार नही मिलेगा, लेकिन अंत में उन्हें खरीददार मिला और अब इस पर जोश इंगलिस ने भी प्रतिक्रिया दी है. जोश इंगलिस ने कहा कि
“मैं पूरे सीजन नहीं खेल सकता क्योंकि मेरी शादी पहले से तय है. इसलिए मुझे बिकने की उम्मीद भी नहीं थी, लेकिन बाद में देखा कि मेरा नाम अनसोल्ड की लिस्ट से हट गया. फिलहाल मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं और अभी एशेज सीरीज पर ही फोकस करना चाहता हूं.”
Punjab Kings को जोश इंगलिस ने दिया धोखा
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को जोश इंगलिस ने कहा था कि वो सिर्फ 4 मैचों में टीम के साथ रह सकते है, इसी वजह से रिटेन लिस्ट जारी करने से ठीक 45 मिनट पहले बीसीसीआई को पंजाब किंग्स ने जोश इंगलिस का नाम दिया था, लेकिन अब उन्होंने 8.60 करोड़ मिलने के बाद कुछ और मैच खेलने की सहमती जताई है.
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को ये खिलाड़ी सिर्फ 2.60 करोड़ में मिल गया था, लेकिन अब 8.60 करोड़ मिलने पर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया है, जिसे पंजाब किंग्स धोखे के रूप में देख रही है और जोश इंगलिस से नाराज नजर आ रही है.
