भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे वनडे मैच में भी भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया. कटक के मैदान में खेले गये दूसरे में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की. और इंग्लैंड की टीम ने अच्छे स्कोर तक पहुंचा लेकिन रोहित ने जिस तरह बल्लेबाजी की यह साफ़ लग रहा था इंग्लैंड की टीम इस पिच पर 40 से 50 रन पीछे है.
304 रन के लक्ष्य को भारत ने असानी से 44.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. वॉर 4 विकेट से मुकाबला के साथ सीरीज भी जीत लिया. मैच के भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला और शतक भी ठोका. इस मैच में रोहित के अलावा गिल, श्रेयस और अक्षर ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी. वही इंग्लैंड के तरफ से आज के मैच में कप्तान जो बटलर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके.
Jos Buttler ने कहा- हमें 350 रन मारने वाला..’
“मुझे लगा कि हमने कई चीजें अच्छी कीं, हम बल्लेबाजी में अच्छी स्थिति में आ गये. हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो हमें आगे बढ़ा सके और हमें 350 तक पहुंचा सके. रोहित को श्रेय, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की, वह वनडे क्रिकेट में कुछ वर्षों से इसी तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं. बोर्ड पर रन बनाना चाहता था, वह थोड़ा फिसल गया और विपक्षी टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया. हमने पावरप्ले शानदार खेला, हमें किक मारने के लिए किसी की जरूरत थी और 330-350 के आसपास का स्कोर बचाव योग्य होता. बस सही दिशा में कदम बढ़ाते रहें, परिणाम नहीं मिलेंगे लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना होगा और सकारात्मक रहना होगा”
बता दें, अब अगला मैच 12 फरवरी को खेला जायेगा इसके बाद सभी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी की जमकर तैयारी करेगी. भारतीय टीम के कई खिलाड़ी अभी भी फॉर्म में नहीं है विराट कोहली और केएल राहुल लगातार फ्लॉप साबित हो रहे है. केएल ने विकेटकीपिंग में महत्वपूर्ण कैच भी छोड़े ऐसे में अगले मैच पन्त को टीम में एंट्री मिल सकती है.
ALSO READ:IND vs ENG: शतक नहीं पूरा होने पर अपने ही खिलाड़ी पर भड़क गए शुभमन गिल, इस खिलाड़ी को लगा आरोप