Jitesh Sharma: भारतीय टीम (Team India) को जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के कप्तानी में राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 (Rising Stars Asia Cup 2025) के लिए दोहा भेजा गया. भारतीय टीम ने जैसे तैसे सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारतीय टीम ने यूएई (UAE) के खिलाफ तो शानदार खेल दिखाया, क्योंकि इस मैच में ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 144 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद भारत को पहले एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा.
वहीं इसके बाद भारतीय टीम ओमान के खिलाफ किसी तरह से जीत हासिल करने में सफल रही, लेकिन बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की खराब कप्तानी की वजह से टीम इंडिया को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा और टीम सेमीफाइनल के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
Jitesh Sharma ने पुरे टूर्नामेंट में की खराब कप्तानी
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी, वो सबसे अनुभवी खिलाड़ी थे, लेकिन उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया वो बेहद खराब था. जितेश शर्मा की खराब कप्तानी की वजह से ही भारतीय टीम को पाकिस्तान के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के स्पिनर्स जहां शानदार गेंदबाजी करके भारत को मात्र 136 रनों पर आलआउट कर दिया था.
वहीं जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने अपने दोनों स्पिनर्स सुयश शर्मा (Suyash Sharma) और हर्ष दुबे (Harsh Dubey) को उस समय गेंदबाजी में लेकर आए जब भारतीय टीम मैच से बाहर हो चुकी थी, इस मैच में जितेश शर्मा की खराब कप्तानी के अलावा अम्पायर्स के खराब फैसले भी भारत के हार की वजह बने. हालांकि इसके बाद सेमीफाइनल में तो जितेश शर्मा ने ऐसी कप्तानी की, जिसके बाद लगा कि उन्हें क्रिकेट की कोई समझ नही है.
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने पहले तो हाई प्रेशर मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं खराब कप्तानी का परिचय देते हुए 19वां ओवर स्पिनर्स से कराया और इस ओवर में 28 रन पड़े, इसके बाद 20वां ओवर विजयकुमार वैशाख को दिया गया, जिन्होंने 22 रन लुटाए.
इसके बाद जितेश शर्मा ने खराब बल्लेबाजी तो की ही, वहीं सुपर ओवर में खुद और रमनदीप को बल्लेबाजी के लिए भेजा, वहीं आशुतोष शर्मा को तीसरे बल्लेबाज के रूप में लेकर आए और भारतीय टीम 2 गेंदों में दोनों विकेट गंवा बैठी. इसके बाद जितेश शर्मा ने स्टम्पिंग मिस की और बांग्लादेश की टीम बिना कोई रन बनाए, 1 वाइड की मदद से मैच जीत गई और भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई.
RCB से जितेश शर्मा को बड़ा झटका
जितेश शर्मा को RCB में लीडर के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अब जिस तरह की कप्तानी उन्होंने इंडिया ए के लिए किया है, उसके बाद से जितेश शर्मा का आरसीबी के लीडर ग्रुप में शामिल होना मुश्किल है. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार चोटिल हैं और आईपीएल के शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
जितेश शर्मा को ही रजत पाटीदार के जगह टीम का कप्तान बनाया जाना था, लेकिन न तो अब वो आरसीबी के उपकप्तान होंगे और न ही आरसीबी के लिए अब उन्हें किसी और मैच में कप्तानी का मौका मिलेगा.
इसके साथ ही आईपीएल 2027 से पहले उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. अब वो आरसीबी की टीम का हिस्सा होंगे या नही ये उनके आईपीएल 2025 के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
ALSO READ: बड़ी खबर: IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर चोट की वजह से हुए बाहर!
