Sanju Samson: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच इस समय 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस टी20 के पहले 2 मैचों में भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को शिकस्त दी है. पहले मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने बांग्लादेश को 7 विकेट से शिकस्त दी, तो वहीं दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 86 रनों के विशाल अंतर से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है.
अब इस टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा, लेकिन इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
Sanju Samson को तीसरे टी20 से दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को बांग्लादेश के खिलाफ पहले दोनों मैचों में पारी की शुरुआत करने का मौका मिला, लेकिन इस खिलाड़ी ने उस तरह का प्रदर्शन नही किया, जो टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की कर सके. पहले टी20 में इस खिलाड़ी ने 29 रनों की ठीक ठाक पारी खेली.
वहीं दूसरे टी20 में संजू सैमसन (Sanju Samson) सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. वहीं क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि संजू सैमसन को अब तीसरे टी20 से टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है. हालांकि वहीं कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में आखिरी मौका मिल सकता है.
Sanju Samson की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
संजू सैमसन को अगर तीसरे और आखिरी टी20 में मौका नही मिला, तो भारतीय टीम को एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत होगी, जो बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग भी कर सके, ऐसे में टीम इंडिया के पास सिर्फ 1 ही ऑप्शन मौजूद है. भारतीय टीम के पास विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का विकल्प है.
अगर संजू सैमसन और जितेश शर्मा के टी20 आंकड़ो पर नजर डालें तो 32 टी20 मैचों में संजू सैमसन ने 19.32 के मामूली औसत और 132.69 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाया है. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रनों का रहा है. वहीं इस फ़ॉर्मेट में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाया है.
बात करें अगर जितेश शर्मा के टी20 आंकड़ो की तो जितेश के आंकड़े भी संजू सैमसन की तरह ही है, जितेश ने अब तक 9 टी20 मैचों की 7 पारियों में 14.28 के औसत और 147.05 के स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाया है, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 35 रनों का है. हालांकि इस टी20 में भारत के पास दूसरा विकल्प न होने की वजह से संजू की जगह जितेश को मौका मिल सकता है.