Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में कई कप्तान हुए जो सफल भी हुए कुछ असफल भी. लेकिन सफल होना ही एक कप्तान को अच्छा कहना काफी नहीं होता है. कप्तान के अंडर खिलाड़ी कैसे प्रदर्शन करते है और खिलाड़ी ही बता सकते है. ऐसी ही भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) देश में अपने नाम का डंका बजा रखे है. वही भारतीय गेंदबाज ने अपने लिए सबसे अच्छे कप्तान का नाम बताया है. जिनके अंडर वह अच्छे से खेल सकते है.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2016 में डेब्यू किया. लेकिन आज वह भारत को अपने दम पर टी20 विश्वकप के चैंपियन बना चुके है. जसप्रीत बुमराह अभ तक कई कप्तानी में खेल चुके है और खुद भी कप्तानी कर चुके है. अब उन्होंने अपने फेवरेट कप्तान का नाम बताया है. उन्होंने रोहित का नाम नहीं लिया.
Jasprit Bumrahने बताया फेवरेट कप्तान का नाम
बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जब 2016 से खेलना शुरू किये तब वह महेंद्र सिंह धोंनी कप्तान रहे है. उन्होंने बताया मै जब शुरुआत मैच खेलने आया तो धोनी ने टीम में कैसे मदद की थी. जब वह नए थे. उन्होंने कहा कि, ‘एमएस ने मुझे बहुत जल्दी सुरक्षा का एहसास कराया। उन्हें अपने मन पर बहुत भरोसा होता है और वो ज्यादा योजना नहीं बनाते हैं।’
धोनी एक बाद विराट कोहली कप्तान बने और खेले रोहित के कप्तानी में भी खेले. इनके बारे ममे भी योर्कर गेंदबाज ने बहुत कुछ बोला. उन्होंने कहा कि, ‘विराट बहुत ज्यादा ऊर्जा से खेलते हैं। वो मैदान पर अपने दिल की बात जाहिर करते हैं। उन्होंने हमें फिटनेस के मामले में बहुत आगे बढ़ाया और सोच बदल दी। अब विराट कप्तान नहीं हैं लेकिन वो अभी भी लीडर हैं। कप्तान तो एक पद होता है लेकिन टीम 11 लोगों से मिलकर बनती है।’
रोहित के बारे में कही ये बात
‘रोहित उन कुछ कप्तानों में से हैं जो बल्लेबाज होने के बावजूद गेंदबाजों के साथ सहानुभूति रखते हैं। वो खिलाड़ियों की भावनाओं को समझते हैं और जानते हैं कि कोई खिलाड़ी क्या महसूस कर रहा है। रोहित ज्यादा सख्त नहीं हैं वो सुझावों के लिए तैयार रहते हैं।’