भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शर्मनाक हार मिली. भारत के टॉप आर्डर बल्लेबाज के बल्ले से रन भी निकले कंगारू गेंदबाज के सामने लेकिन ऑस्ट्रेलिया के नाक में दम करने वाला एकलौता खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह थे . लेकिन वह आखिरी मैच के बीच चोटिल हो कर बाहर हो गए. भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका था भारत के इकलौते मैच विनर खिलाड़ी है.
ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुमराह की इंजरी पर कई तरह की खबर चल रही है. बुमराह का कभी बाहर होना और एक दिन पहले ही यह खबर फ़ैल गयी की डॉक्टर न उन्हें बेड रेस्ट बोल दिया. अब बुमराह ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है.
मुझे पता है फेक न्यूज़…’
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुमराह के लेकर खबर सामने आई कि उनके पीठ के नीचे और कमर में सूजन है. और डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट बोला है. लेकिन इस खबर पर जसप्रीत ने खुद सामने आये है. बुमराह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मुझे पता है फेक न्यूज फैलाना आसान होता है लेकिन इससे मुझे हंसी आ गई. सोर्स विश्वसनीय नहीं हैं’. बुमराह के इस ट्विट के बाद ऐसा लगता है वह भारतीय टीम में वापसी कर सकते है. उन्होंने इंजरी पर चल रही अफवाह को खत्म कर दिया है.
I know fake news is easy to spread but this made me laugh 😂. Sources unreliable 😂 https://t.co/nEizLdES2h
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) January 15, 2025
भारतीय टीम के लिए शमी की वापसी
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच भारतीय टीम के लिए बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी की वापसी टी20 सीरीज में हो चुकी है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच भी इसी महीने में खेला जाना है. भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शमी की वापसी भारत के लिए खुशखबरी है. वही बुमराह को हाल ही दिसंबर 2024 के लिए आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया उन्होंने 32 विकेट चटकाए.
ALSO READ:Indian Cricketers: बैंक में नौकरी करते हैं भारत के ये 5 क्रिकेटर, जानिए कितनी है सैलरी