Jasprit Bumrah: भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, इस सीरीज के पहले मैच को भारत ने 4 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जायेगा. भारतीय टीम को इस सीरीज के बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए दुबई जाना है.
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने टीम की घोषणा कर दी है और इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम भी शामिल है, लेकिन जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के दौरान से ही चोटिल हैं. जसप्रीत बुमराह की अब तक टीम इंडिया में वापसी नही हो सकी है, वहीं अभी उनके वापसी पर संदेह बना हुआ है.
Jasprit Bumrah की जगह ले सकते हैं ये खिलाड़ी
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अभी तक चोटिल हैं और अभी तक उनकी वापसी पर कोई अधिकारिक अपडेट नही आया है. जसप्रीत बुमराह अगर चोटिल नही होते हैं, तो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से वो बाहर हो सकते हैं. आईसीसी ने सभी देशों को 12 फरवरी तक टीम बदलने का ऑप्शन दे रखा है.
अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बाहर होते हैं, तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो खिलाड़ी जो टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते हैं.
हर्षित राणा
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह दी गई है. हर्षित राणा को पहले वनडे में डेब्यू का मौका दिया गया था. इस दौरान हर्षित राणा ने 53 रन खर्च करके 7 ओवर में 3 विकेट झटके. हर्षित राणा को 3 विकेट जरुर मिले, लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए.
ऐसे में हर्षित राणा (Harshit Rana) को मौका देना टीम इंडिया के लिए महंगा साबित हो सकता है. हर्षित राणा से भी बेहतर टीम इंडिया के पास विकल्प मौजूद हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे लंबे गेंदबाज हैं. प्रसिद्ध कृष्णा की लम्बाई 6.2 फुट है, ऐसे में जब वो गेंदबाजी करते हैं, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के गेंदबाजों की तरह अतिरिक्त बाउंस और उछाल मिलती है. जसप्रीत बुमराह को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में मौका मिला था, तो उस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की जमकर खबर ली थी.
प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए वनडे डेब्यू भी कर रखा है, इस दौरान उन्होंने 17 वनडे मैचों में भारत के लिए 29 विकेट झटके हैं. लिस्ट ए में भी उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, प्रसिद्ध कृष्णा ने 70 मैचों में 120 विकेट झटके हैं, प्रसिद्ध कृष्णा का गेंदबाजी औसत भी बेस्ट है ऐसे में वो जसप्रीत बुमराह के सबसे बेहतर विकल्प साबित होंगे.
मुकेश कुमार
मुकेश कुमार ने अब तक भारत के लिए टेस्ट और वनडे दोनों में डेब्यू कर लिया है, हालांकि उन्हें लगातार मौके नही मिले हैं, लेकिन वो भारतीय टीम के सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं, उनके पास वनडे और लिस्ट ए का काफी अच्छा अनुभव है.
मुकेश कुमार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह के परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं. मुकेश कुमार नई और पुराने गेंद से डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.