Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah won potm

Jasprit Bumrah: मंगलवार को टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 8 विकेट से एक आसान जीत दर्ज की। इस जीत में टीम के गेंदबाजों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसके कारण आयरलैंड की टीम 96 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहर बरपाते हुए 3 ओवर में 6 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इसमें एक ओवर मेडन भी रहे। उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

मैं पिच की शिकायत नहीं करूँगा- Jasprit Bumrah

मैच के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बात करते हुए कहा कि भारत से आने के कारण, गेंद सीम करती हुई इधर-उधर जाती है, मैं गेंदबाजों के लिए मदद मिलने पर शिकायत नहीं करूंगा। इस प्रारूप में आपको परिस्थितियों के अनुसार ढलना होता है, आपको सक्रिय रहना होता है।

वही उन्होंने (Jasprit Bumrah) अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा कि योजनाओं पर टिके रहने की कोशिश करना और मेरे लिए जो कारगर रहा है, उसे फिर से आजमाना। आप हमेशा इन परिस्थितियों में सभी आधारों को कवर करना चाहते हैं। आपको तैयार रहना होगा, आज के खेल से मैं बहुत खुश हूं।

सबसे ज्यादा मेडन ओवर का रिकार्ड अपने नाम किया

आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पारी के छठवें ओवर में अपना पहला ओवर डाला। उनका यह ओवर मेडन रहा। यह टी-20I क्रिकेट में बुमराह का 11वां मेडन ओवर है।इसी के साथ वें भारत की ओर से वें सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज भी बन गए।

उन्होंने इसके बाद भी शानदार गेंदबाजी की और अगले दो ओवर में दो की इकोनॉमी से केवल 6 रन ही दिए। उन्होंने हैरी टेक्टर और जोशुआ लिटिल के महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए। उनके इस प्रदर्शन के कारण आयरलैंड को कम स्कोर पर रोकने में भारतीय टीम को मदद मिली।

ALSO READ:IND vs IRE, STATS: भारत की बम्पर जीत के बाद आज के मैच में 6 विश्व रिकॉर्ड, रोहित ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी

IND vs IRE, TOSS: रोहित ने टॉस जीतते सबको चौकाया, यशस्वी को किया बाहर, स्पिनर को नहीं दिया मौका, ये खिलाड़ी होगा ओपनर

Rohit Sharma: ‘मैं उनको जाते हुए नहीं देख पाऊंगा’, राहुल द्रविड़ के लिए भावुक हुए रोहित, 4 स्पिनर में किसे मिलेगा मौका खुद किया खुलासा