भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है। इस टेस्ट सीरीज के लिए मई के दूसरे हफ्ते में भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही टीम सिलेक्शन काफी चर्चा में है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तान की भूमिका नहीं दी जाएगी। क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी आइए डालते हैं एक नजर।
उप कप्तान की भूमिका नहीं निभाएंगे जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की टेस्ट टीम में उप कप्तान की भूमिका निभाने वाले जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के दौरे पर बीसीसीआई उप कप्तान के पद से हटा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के सूत्रों के हवाले से यह बताया गया है कि मीडिया सिलेक्टर्स जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को कम करने के इरादे से यह बड़ा कदम उठा सकते हैं। सिलेक्टर्स का कहना है कि बुमराह इंग्लैंड के पांच मैच की टेस्ट सीरीज नहीं खेलने वाले हैं। ऐसे में सिलेक्टर्स नहीं चाहते हैं कि हर मैच में टीम का अलग एक कप्तान हो। बीसीसीआई एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपेगी। जो 5 टेस्ट मैचों के लिए टीम में उपलब्ध होगा।
इंजरी से बचने के लिए बीसीसीआई का बड़ा कदम
दरअसल जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बैक में इंजरी हो गई थी। जिसके चलते हुए 3 महीने क्रिकेट की दुनिया से दूर रहे थे। बुमराह इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे और इस वजह से उन्होंने आईपीएल को बीच मैसेज ज्वाइन किया था। पिछले कैलेंडर ईयर में वह टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा भार उठाने वाले खिलाड़ी भी थे। ऐसे में उनके वर्कलोड को देखते हुए बीसीसीआई और टीम के सिलेक्टर्स से इस बात का फैसला ले सकते हैं।
इस युवा खिलाड़ी को मिल सकती है भारत के उप कप्तान की जिम्मेदारी
रिपोर्ट्स में तो आगे यह भी बताया गया है कि सिलेक्ट से कैसे युवा चेहरे की तलाश कर रहे हैं। जो डिप्टी बनने का योग्य हो और कप्तान के साथ उसका सामंजस्य भी अच्छा बैठे। ऐसे में सिलेक्टर्स उसे खिलाड़ी को मौका देना चाहते हैं। जो भविष्य के इंडिया टेस्ट कप्तान के रूप में भी तैयार किया जा सके। आंकड़ों के हिसाब से यशस्वी और पंत इसके लिए पूरी तरह से फिट बैठते हैं 25 साल के बल्लेबाज को हाल ही में भारत चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा गया था और दूसरी ओर पंत ने साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 श्रृंखला में भी भारत का नेतृत्व किया था।