IND vs AUS: भारत को अगले साल यानी की 2026 में T20 वर्ल्ड कप खेलना है। जिसकी तैयारियां अभी से ही टीम इंडिया के खेमे में शुरू हो चुकी है हालांकि इस वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैच की T20 सीरीज (IND vs AUS) भी खेल ली है । दोनों देशों के बीच यह सीरीज अक्टूबर के महीने में खेली जाएगी हालांकि इसके लिए बीसीसीआई टीम के चयन प्रक्रिया पर भी जोरों शोरों से तैयारी कर रही है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई ने सीरीज के लिए 16 टीम भी लगभग फाइनल कर ली है। जिसमें ईशान किशन, रजत पाटीदार और सिराज की वापसी हो चुकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान किशन की वापसी
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में अपनी वापसी को दर्ज कर सकते हैं। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद में अच्छी शुरुआत की है। इतना ही नहीं काउंटी क्रिकेट में भी उन्होंने अपने बल्ले से अच्छा खेल दिखाया है। ईशान की आक्रामक बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग की क्षमता उन्हें छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए एक मजबूत खिलाड़ी बनती है।
मिडिल ऑर्डर को मजबूत देगी पाटीदार की मौजूदगी
आरसीबी के लिए रजत पाटीदार एक भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक है। आईपीएल में हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पाटीदार ऐसी टीम इंडिया के खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। जिनका औसत निरंतर 35 से ऊपर और स्ट्राइक रेट भी 150 से ज्यादा का रहा हैं इसी के साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में मजबूती देगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिराज की खूंखार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के लिए अगर बात गेंदबाजी डिपार्टमेंट की करें तो मोहम्मद सिराज का नाम लगभग पक्का माना जा रहा है। टेस्ट और वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद सिराज T20 में भी शानदार खेल दिखाते हैं। उनकी सटीक लाइन और लेंथ और नई गेंद से विकेट चटकाने की क्षमता से हर कोई बाकी है। हालांकि सिराज को अभी तक T20 फॉर्मेट में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां T20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी तो वही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम पक्के तौर पर शामिल होगा। हालांकि ईशान किशन भी अपनी वापसी को दर्ज कराएंगे और साथ ही ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या का नाम भी सामने आ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम संभावित
सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, रजत पाटीदार, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, रियान पराग,
Read More : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, IPL के इन 10 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका