इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच 22 जनवरी से खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के शुरु होने में महज गिनती के दिन बाकी रह गये है. भारतीय टीम के कोच को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर सौंपी जा सकती है. वही भारतीय टीम में एक बार फिर युवा खिलाड़ी की भरमार लगने वाला है.
इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच कोलकता के ईडन गार्डन दूसरा टी20 मैच 25 को चेन्नई में तीसरा टी20 मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जायेगा और चौथा टी20 पुणे के मैदान में 31 जनवरी को खेला जायेगा .वही अंतिम टी20 2 फरवरी को वानखेड़े के मैदान में खेला जाना है.
ईशान बाहर, ऋतुराज, यशस्वी को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच में ईशान किशन का पत्ता फिर कट सकता है. ईशान एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज है. विकेटकीपिंग के मामले में संजू सैमसन भी जमकर रन बरसा रहे है. ईशान के लिए वापसी अब थोड़ी मुश्किल हो गयी है टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा ने भी ओपनिंग करते हुए रन बना रहे है ऐसे में इनके लिए विकल्प नहीं बचा है.
हालाँकि ईशान घरेलु क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. यशस्वी जायसवाल भारत के लिए टेस्ट और टी20 खेलते है उनको टेस्ट के बाद इस टी20 सीरीज के लिए चुना जा सकता है. घरेलु क्रिकेट में लगातार रन बरसा रहे ऋतुराज गायकवाड़ को इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ जितेश की चमकी किस्मत
इंग्लैंड के खिलाफ युवा खिलाड़ी भारतीय टीम में अब जगह बन चुकी है ऐसे में जितेश शर्मा जो आईपीएल में चमके थे उन्हें हाल के सीरीज में टीम इंडिया में मौका दिया गया था लेकिन डेब्यू नहीं कर सके है. एक बार फिर उनको भारतीय टीम में शामिल किया जा सकते है.भारतीय टीम में ऑलराउंडर में नए खिलाड़ी सुर्याश शेग्दे को शामिल किया जा सकता है जो स्पिन ऑलराउंडर है उन्होने इस साल बल्ले गेंद से घरेलु क्रिकेट में जमकर रन बनाये है.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 में 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, यश दयाल, मुकेश कुमार, वरुण चक्रवर्ती,