Rishabh Pant

Rishabh pant vs Ishan Kishan: ईशान किशन (Ishan Kishan) वो नाम है, जिसके लिए साल 2024 बहुत ही खराब गुजरा है. झारखंड के इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. ईशान किशन को बीसीसीआई (BCCI) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की तरफ से घरेलू टूर्नामेंट खेलने का सलाह मिला था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. बीसीसीआई इस बात से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर (Ishan Kishan and Shreyas Iyer) से नाराज हुई और दोनों को ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद ईशान किशन को टीम इंडिया (Team India) में जगह भी नहीं मिली.

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अब टीम इंडिया में वापसी की राह पकड़ ली है. ईशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी करते हुए तूफानी शतक ठोक दिया है, जिसके बाद अब उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलना तय है.

Ishan Kishan ने ठोका तूफानी शतक

बुची बाबू टूर्नामेंट में भारत के लिए दोहरा शतक ठोक चुके ईशान किशन झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं. जहां झारखंड का सामना थिरुनेलवेली में मध्य प्रदेश से हुआ. इस मैच में झारखंड के कप्तान ईशान किशन आईपीएल 2024 के बाद पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे. इस टूर्नामेंट में झारखंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 225 रनों के स्कोर पर आलआउट हो गई.

इसके बाद झारखंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन 6 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. ईशान किशन ने शुरू में धीमी गति से बल्लेबाजी की और उन्हें अर्द्धशतक लगाने में 61 रन लग गये, लेकिन इसके बाद ईशान किशन ने गियर बदला और अगले 25 गेंदों में एक और अर्द्धशतक लगाकर 86 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया.

इस दौरान ईशान किशन ने चौके और छक्के की बरसात कर दी, उन्होंने अपने इस पारी में कुल 9 छक्के लगाए, वहीं 86 गेंदों में शतक लगाकर उन्होंने इतिहास रच दिया और बीसीसीआई की नजर में अपनी चुनौती पेश कर दी है.

Rishabh Pant को मिलेगी अब Ishan Kishan से कड़ी टक्कर

ऋषभ पंत (Rishabh pant) जब चोटिल हुए थे, तो टीम इंडिया ने ईशान किशन को बतौर ओपनर बल्लेबाज और विकेट कीपर टीम इंडिया में मौका दिया और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया. इसके बाद से ही इस खिलाड़ी के करियर में गिरावट आने लगी. पहले तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ दौरे के बाद ईशान किशन को आराम दिया गया और दोबारा उन्हें टीम इंडिया में अब तक मौका नही मिला.

ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने जब से टीम इंडिया में वापसी की है उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. इसी वजह से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह मिला और उन्होंने बल्ले के साथ विकेट के पीछे से शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि श्रीलंका दौरे पर उनका प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा, लेकिन फिर भी केएल राहुल और संजू सैमसन से काफी आगे नजर आ रहे हैं.

ऋषभ पंत (Rishabh pant) अब टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ नजर आयेंगे, यहाँ उनका प्रदर्शन देखने लायक होगा. अब ईशान किशन ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh pant) को ईशान किशन से कड़ी टक्कर मिलेगी.

ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी की मृतक गर्लफ्रेंड प्रियंका झा की तस्वीर आई सामने, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी खा जाती थीं मात