Posted inक्रिकेट, न्यूज

6 6 6 6 6 4 4 4 4….7 चौके 14 छक्के 320 के स्ट्राइक रेट से ईशान किशन ने 32 गेंदों में ठोका शतक, खेली 125 रनों की विस्फोटक पारी

Ishan Kishan Vijay Hazare Trophy 2025-26
6 6 6 6 6 4 4 4 4....7 चौके 14 छक्के 320 के स्ट्राइक रेट से ईशान किशन ने 32 गेंदों में ठोका शतक, खेली 125 रनों की विस्फोटक पारी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में जब से ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका मिला है, भारतीय टीम (Team India) का ये खिलाड़ी विस्फोटक हो गया है. ईशान किशन ने इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025-26) में 500 से ज्यादा रन बनाया और उसकी बदौलत झारखंड को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का ख़िताब जिताया, जिसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया.

ईशान किशन (Ishan Kishan) इसके बाद अब विजय हजारे ट्रॉफी खेलने उतरे हैं और इस दौरान उन्होंने विस्फोटक अंदाज में शतक ठोक दिया है, इसके साथ ही उन्होंने 36 गेंदों में ठोके गए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो कुछ देर पहले ही बना था.

Ishan Kishan ने 320 के स्ट्राइक रेट से ठोका शतक

भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2026 में बतौर विकेटकीपर शामिल ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कर्नाटक के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, ईशान किशन ने झारखंड के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में 7 चौके और 14 छक्के की मदद से 125 रनों की पारी खेली. ईशान किशन ने इस दौरान 320 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है.

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस दौरान वैभव सूर्यवंशी का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. वैभव सूर्यवंशी ने आज 36 गेंदों में शतक जड़ा था, लेकिन ईशान किशन ने अपना शतक सिर्फ 32 गेंदों में ठोका था. ईशान किशन (Ishan Kishan) की विस्फोटक पारी की बदौलत झारखंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 412 रन बनाए.

कैसा रहा झारखंड और कर्नाटक के मैच का परिणाम

झारखंड और कर्नाटक की टीम के बीच खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर कर्नाटक की टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. झारखंड के लिए शिखर मोहन और उत्कर्ष सिंह ने पारी की शुरुआत की, उत्कर्ष सिंह सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने. वहीं शिखर मोहन ने 44 रनों की पारी खेली.

इसके अलावा विराट सिंह ने 88 और कुशाग्र ने 63 रनों की पारी खेली, लेकिन अंत में आकर ईशान किशन ने 39 गेंदों में 7 चौके और 14 छक्के की मदद से 125 रन बनाए, जिसकी बदौलत झारखंड की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 412 रन बनाने में सफल रही.

इसके बाद कर्नाटक की टीम के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) और देवदत्त पड्डीकल (Devdutt Padikkal) ने पारी की शुरुआत की, मयंक ने जहां 34 गेंदों में 10 चौके की मदद से 54 रन बनाए, वहीं देवदत्त ने 118 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्के की मदद से 147 रन बनाए. वहीं करुण नायर ने 29 और स्मरन रविचंद्रन ने 27 रन बनाए.

कृष्णन श्रितिज ने 32 गेंदों में 38 रन वहीं अभिनव मनोहर ने 32 गेंदों में 56 रन बनाए और अंत में आकर ध्रुव प्रभाकर सिर्फ 22 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए, जिसकी बदौलत कर्नाटक की टीम ने 47.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 413 रन बनाकर मैच को 15 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: 11 चौके और 3 छक्के विराट कोहली ने विजय हजारे के पहले ही मैच में लगाया रनों का अंबार, सिर्फ 101 गेंदों में ठोके 131 रन

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...