Ishan Kishan: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले राउंड के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा की थी. अब आज से दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड की शुरुआत हो चुकी है. इस राउंड में इंडिया ए (India A) का सामना इंडिया डी (India D) से हो रहा है, तो वहीं इंडिया बी (India B) का सामना इंडिया सी (India C) की टीम से हो रहा है.
भारतीय टीम (Team India) से लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) को दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड में जगह नही दी गई थी. हालांकि उनकी दलीप ट्रॉफी में सरप्राइज एंट्री हुई और इंडिया सी में उन्हें जगह दिया गया है. अब मौका मिलते ही उन्होंने धमाका किया और भारतीय टीम में वापसी की दावेदारी पेश कर दी है.
पहले दिन इंडिया सी ने इंडिया बी पर बनाया अपना दबदबा
दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में आज इंडिया बी का सामना इंडिया सी से हुआ, जहां इंडिया सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया सी के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और साई सुदर्शन (Sai Sudharsan), रजत पाटीदार (Rajat Patidar), बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajith) और ईशान पोरल (Ishan Porel) ने शानदार बल्लेबाजी की.
इंडिया सी ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और बल्लेबाज मानव सुथार मैदान पर डंटे हुए हैं. इस समय ऋतुराज गायकवाड़ 50 गेंदों पर 46 रन और मानव सुथार 11 गेंदों पर 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Ishan Kishan ने इंडिया सी के लिए ठोका दलीप ट्रॉफी में तूफानी शतक
इंडिया सी के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पहले टीम का हिस्सा नही थे, लेकिन अचानक से उन्हें टीम में जगह दी गई. इसके बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इंडिया बी के खिलाफ इंडिया सी के लिए 88.1 की स्ट्राइक रेट से 126 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली, इस दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) के बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के भी निकले हैं.
ईशान किशन ने अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर 189 रनों की शानदार साझेदारी हुई. खतरनाक हो रही इस साझेदारी को इंडिया बी के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने तोड़ा, उन्होंने ईशान किशन को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी.
ईशान किशन के इस तरह के शानदार प्रदर्शन के बाद उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट में उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया जायेगा, इसके साथ ही अब वो टी20 टीम में भी जगह बनाने के बड़े दावेदार बन गये हैं.