Ishan Kishan Team India

भारतीय टीम (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इस समय बुच्ची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. ईशान किशन ने पहले ही मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और शतकीय पारी ठोक कर अपनी टीम को जीत दिलाई. ईशान किशन काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने घरेलू टूर्नामेंट न खेलने की वजह से उन्हें टीम इंडिया के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract 2024-25) से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

बीसीसीआई (BCCI) की शर्त थी कि जब तक ईशान किशन (Ishan Kishan) घरेलू टूर्नामेंट खेलकर अपनी फिटनेस को साबित नहीं करते हैं, उन्हें भारतीय टीम (Team India) में आगे खेलने का कोई मौका नही मिलेगा. हालांकि ईशान किशन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने न उन्हें टीम इंडिया से ड्राप किया बल्कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया. अब जब वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, तो उम्मीद है जल्द उन्हें भारतीय टीम में मौका मिले.

“Ishan Kishan को नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका”

ईशान किशन (Ishan Kishan) के शानदार प्रदर्शन के बाद एक तरफ जहां भारतीय फैंस को उम्मीद है कि ईशान किशन अब जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे और बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते नजर आयेंगे, लेकिन ईशान किशन को लेकर सरहद पार यानी की पाकिस्तान से एक बयान आया है, जो शायद ईशान किशन को पसंद नही आएगा.

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली (Basit Ali) ने ईशान किशन के बारे में कहा कि उनका टीम इंडिया में वापसी का कोई चांस नहीं है. पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए कहा कि

“ईशान को आईपीएल पर फोकस करना चाहिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ तक उनके पास टीम इंडिया में वापसी करने का कोई चांस नहीं है. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी तक कोई मौका नहीं है. देखते हैं कि उसके बाद क्या होता है.”

अब ईशान किशन (Ishan Kishan) जब शानदार फॉर्म में हैं, तो ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज और फिर 6 अक्टूबर से होने वाली टी20 सीरीज में ईशान किशन को टीम इंडिया में मौका मिलता है या नहीं.

कैसा रहा है ईशान किशन (Ishan Kishan) का अब तक का करियर?

ईशान किशन (Ishan Kishan) भारत के लिए तीनो फ़ॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. ईशान किशन ने अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 39 की औसत से 78 रन, तो वनडे में 42.40 की औसत से 933 और टी20 इंटरनेशनल में 25.67 की औसत व 124.37 के स्ट्राइक रेट से 796 रन बना चुके हैं.

ईशान किशन (Ishan Kishan) , ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में लगातार भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे के बाद उन्होंने टीम इंडिया से आराम माँगा और इसके बाद से ही वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. आराम के बाद बीसीसीआई ने उनके सामने भारतीय टीम में वापसी के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने की शर्त रखी थी, लेकिन उन्होंने ऐसा न करके आईपीएल की तैयारी के लिए मुंबई इंडियंस के कैम्प के साथ जुड़ने का फैसला किया था.

ALSO READ: युवराज सिंह के बायोपिक की हुई घोषणा, भूषण कुमार करेंगे प्रोड्यूस, जानिए कौन सा अभिनेता निभाएगा युवी की भूमिका