भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) से लगातार नजरअंदाज हो रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पहले बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) और अब दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) में अपने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है. ईशान किशन ने आज दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में इंडिया बी (India B) और इंडिया सी (India C) के मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलकर सभी को अपना दीवाना बना लिया है.
Ishan Kishan ने इंडिया सी के लिए दलीप ट्रॉफी में खेली तूफानी पारी
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी टीम का हिस्सा हैं. इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इंडिया बी के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईशान किशन की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया.
ईशान किशन ने इंडिया सी के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया से बाहर चल रहा ये खिलाड़ी आते ही अंधाधुंध अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दिया. ईशान किशन ने 88.1 की स्ट्राइक रेट से 126 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली, इस दौरान ईशान किशन के बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के भी निकले हैं.
ईशान किशन की तूफानी पारी के बाद टीम इंडिया में शामिल करने की उठी मांग
ईशान किशन को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ सीरीज के बाद आराम दिया गया था, उसके बाद बीसीसीआई ने उनके सामने शर्त रखी कि अगर उन्हें टीम इंडिया में वापसी करनी है, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. इसके लिए मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और उस समय के भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने खुद उनसे बात की, लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनते हुए घरेलू क्रिकेट खेलने से मना कर दिया और मुंबई इंडियंस के अभ्यास सत्र से जुड़ गये.
इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ईशान किशन से नाराज हुई और उन्हें टीम इंडिया से न सिर्फ बाहर का रास्ता दिखाया बल्कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी आउट कर दिया. अब जब ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी कर अपना कौशल दिखाया है, तो फैंस ने उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठाई है.
आइए नजर डालते हैं सोशल मीडिया पर फैंस कैसे-कैसे पोस्ट के द्वारा ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी की मांग कर रहे हैं. वहीं ऋषभ पंत को फ्रॉड बोलकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
Bring back Ishan kishan
Ishan Kishan >>> Fraud Pant ✅ pic.twitter.com/iPdNcdPXXn— Subhash Chandra Patel 𝕏 (@Patel__115) September 12, 2024
WELL PLAYED, ISHAN KISHAN! 💪
– 111 (126) with 14 fours and 3 sixes. A perfect return to cricket by Kishan. Now it’s time to BRING BACK ISHAN KISHAN ! pic.twitter.com/1JWrF5fqXx
— Gajan (@JayHind108) September 12, 2024
BRING BACK ISHAN KISHAN
He belongs to the elite class of cricketers.✨🔥
He can potentially become one of the greatest cricketers of the next generation.🙌💗 pic.twitter.com/cIYIyagFGN— Mr. Yadav (@Beerbice) September 12, 2024
Dropped after scoring Double century.
Dropped after 82 Runs vs Pakistan.
2 consecutive half century in T20I.
Back to back half centuries in Tests.
Now Not out on 78 before lunch on Day 1.Being Ishan Kishan is not easy.
Shame on you BCCI!
BRING BACK ISHAN KISHAN #DuleepTrophy pic.twitter.com/qcuYmWqkmn
— Hitman (@Hitman_views) September 12, 2024
So now that Ishan Kishan is proving his fitness and form at domestic level, does he walk into the Indian team because he was ahead in the pecking order like KL and Pant#DuleepTrophy #DuleepTrophy2024 pic.twitter.com/RL2lUe5nG1
— Stump mic talks (@stumpmictalks) September 12, 2024