Ishan Kishan team india BCCI

Ishan Kishan: भारतीय टीम (Team India) इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) खेल रही है. भारतीय टीम ने अब तक अपने सभी 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो वहीं 1 मुकाबला स्टेज लीग में बारिश की वजह से रद्द हुआ है. भारतीय टीम इस समय सुपर 8 के ग्रुप 1 में शामिल है, जहां सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे प्रबल दावेदार है.

टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के सबसे घातक विकेटकीपर बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है. ईशान किशन को काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं उनके लिए एक और बुरी खबर आ रही है.

Ishan Kishan पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

टीम इंडिया के लिए दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारतीय टीम के लिए अपना अंतिम मैच 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, इस मैच में ईशान किशन खाता नहीं खोल सके थे. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए इस सीरीज के बाद ईशान किशन ने आराम करने का फैसला किया था.

हालांकि इसके बाद बीसीसीआई ने ईशान किशन के सामने शर्त रखी कि अगर उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलना है, तो पहले घरेलू टूर्नामेंट रणजी में खेलना होगा, लेकिन उस समय ईशान किशन ने रणजी न खेलकर आईपीएल के लिए अभ्यास शुरू कर दिया और बीसीसीआई की बात को अनसुना कर दिया.

बीसीसीआई ने अपनी और कोच राहुल द्रविड़ की बात न मानने के बाद ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद ईशान किशन को दोबारा टीम इंडिया में जगह भी नहीं दी गई.

बीसीसीआई की पहली और आखिरी शर्त यही थी कि अगर ईशान किशन घरेलू टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन करते हैं और अपनी फिटनेस साबित करते हैं, तो ही उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा.

अब झारखंड की टीम ने भी दिखाया Ishan Kishan को बाहर का रास्ता

ईशान किशन को टीम इंडिया में वापसी का एक ही रास्ता था और वो था झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना, जिसके बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सके, लेकिन अब ईशान किशन के लिए बुरी खबर आ रही है.

झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने घरेलू टूर्नामेंट 2024-25 के लिए 40 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें बोर्ड घरेलू सीजन में मौका दे सकता है, लेकिन उन 40 खिलाड़ियों की लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम शामिल नहीं है.

ईशान किशन को 40 सम्भावित खिलाड़ियों में जब जगह नहीं दी गई, तो इस बारे में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के सचिव पीएन सिंह ने कहा कि

“ईशान किशन इस समय NCA में है, जैसे ही उनकी उपलब्धता होती होगी. उनके टीम में शामिल कर लिया जाएगा.”

ALSO READ: “हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया….” राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया के जख्मों पर छिड़का नमक, इस टीम को बताया बेस्ट