भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय चेन्नई में मौजूद है, जहां टीम इंडिया (Team India) 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, वहीं दूसरा टेस्ट मैच जो 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा उसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नही हुआ है. उम्मीद है कि बीसीसीआई (BCCI) इस दूसरे टेस्ट मैच के लिए 14 महीने से टेस्ट टीम से बाहर बैठे एक खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी करा सकती है.
भारतीय टीम का ये बल्लेबाज मौजूदा समय में दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) खेल रहा है, जहां वो चौके और छक्कों की झड़ी लगाते हुए टीम इंडिया (Team India) में वापसी को तैयार है.
14 महीने बाद Team India में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो हैं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सबसे घातक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan), जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. दरअसल साउथ अफ्रीका दौरे के बाद इस खिलाड़ी ने बीसीसीआई से आराम की मांग की थी और उसके बाद जब वापसी की बात आई तो बीसीसीआई ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस साबित करने को कहा, जिसे ईशान किशन ने नजरअंदाज कर दिया.
बीसीसीआई ईशान किशन के इस रवैये से नाराज हुई और उन्हें न टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखाया बल्कि उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया गया, उसके बाद से ही ईशान किशन की अब तक भारतीय टीम में वापसी नही हो सकी है. अब ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी में वापसी मैच में ही शानदार शतकीय पारी खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
कानपुर टेस्ट में ईशान किशन Team India में आ सकते हैं नजर
ईशान किशन, दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में ग्रोइंग इंजरी की वजह से बाहर थे, उसके बाद उन्होंने दूसरे मैच से मैदान पर वापसी की और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी वाली इंडिया सी के लिए शानदार पारी खेली. ईशान किशन ने इंडिया सी के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 126 गेंदों में 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 111 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिटनेस भी साबित की और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी दावेदारी पेश की.
ईशान किशन के इस शानदार प्रदर्शन के बाद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 27 सितंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतार सकते हैं. इस खिलाड़ी के टीम इंडिया में आने से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मिडिल ऑर्डर की परेशानी का हल मिल जायेगा.
ईशान किशन के आंकड़े भी हैं बेहद शानदार
ईशान किशन के अब तक के टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो भारत (Team India) के लिए इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 2 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान ईशान किशन ने 2 टेस्ट मैचों में 78.0 की बेहतरीन औसत और 85.71 के स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं. ईशान किशन के नाम भारत के लिए इस फ़ॉर्मेट में 1 अर्धशतक भी दर्ज है.
ईशान किशन ने टीम इंडिया में डेब्यू से पहले काफी प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है और इन्ही मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया डेब्यू का मौका मिला था. ईशान किशन ने 50 फर्स्ट क्लास मैचों में 39.26 की औसत और 69.25 के स्ट्राइक रेट से 3063 रन बनाए हैं. ईशान किशन ने इस दौरान 6 शतक और 17 अर्धशतक ठोके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ईशान किशन का बेस्ट स्कोर 273 रन है.