भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय दुबई में टीम इंडिया के साथ मौजूद हैं, जहां वो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेल रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले रविवार को पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ हुए मुकाबले में नाबाद शतकीय पारी खेली, वनडे क्रिकेट में उनका ये 51वां शतक था, वहीं सभी फ़ॉर्मेट में अब तक वो 82शतक लगा चुके हैं.
वहीं भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम 100 शतको का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस ये जानने को उत्सुक रहते हैं कि क्या विराट कोहली(Virat Kohli), सचिन के 100 शतको के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ देंगे?
पूर्व भारतीय कोच ने कहा Virat Kohli तोड़ देंगे 100 शतको का विश्व रिकॉर्ड
भारत के पूर्व कोच लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) ने अब इसका सवाल दिया है. लालचंद राजपूत का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) में अभी काफी क्रिकेट बचा है और वो भविष्य में सचिन तेंदुलकर के 100 शतको के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. लालचंद राजपूत ने एक किताब ‘लाइफ लेसन्स फ्रॉम क्रिकेट’ के विमोचन के अवसर पर इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि
“ईमानदारी से कहूं तो मैंने बहुत पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. उनमें अब भी वही भूख और जुनून है और 300 रन बहुत सारे मैच हैं. वह अब भी पूरी तरह फिट हैं और उनके लिए हर रन बहुत महत्वपूर्ण है और वह अपने विकेट को महत्व देते हैं. वह अपना विकेट गंवाना नहीं चाहते, यही कारण है कि वह नंबर 1 हैं.”
टीम इंडिया अपने नाम करेगी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025
लालचंद राजपूत का मानना है कि भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर सकती है. लालचंद राजपूत ने इस दौरान कहा कि
“एक कप्तान के तौर पर वह युवा खिलाड़ियों के साथ अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. वह ड्रेसिंग रूम को बहुत खुश रखते हैं. क्योंकि वह बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने देते हैं और उन पर कोई दबाव नहीं डालते हैं और वह एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं. वह मूड को बहुत हल्का रखते हैं और यही आपने वेस्टइंडीज में देखा जब भारत ने टी20 विश्व कप जीता. कप्तान के अलावा, वह कई खिलाड़ियों के लिए एक दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक भी हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि यह चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि होगी, जिस तरह से भारत ने अब तक खेला है, मुझे विश्वास है कि भारत एक और आईसीसी ट्रॉफी जीत सकता है.”