ICC CHAMPIONSH TROPHY 2025 TEAM INDIA
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान जायेगी भारत की बी टीम, शुभमन कप्तान, ऋषभ विकेटकीपर, इन 5 खिलाड़ियों का वनडे डेब्यू

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन अगले साल फरवरी 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में होगा. आईसीसी 8 साल बाद अपने इस टूर्नामेंट को वापस ला रही है. इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछली बार 2017 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट की मेजबानी में हुआ था, जहां पाकिस्तान ने विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 180 रनों से शिकस्त देकर ये टूर्नामेंट और ख़िताब अपने नाम किया था.

अब 8 सालों बाद पाकिस्तान की मेजबानी में ये टूर्नामेंट एक बार फिर खेला जाना है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि क्या भारतीय टीम, पाकिस्तान जायेगी? इस पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आज अपना पक्ष साफ कर दिया है.

भारत सरकार की अनुमति पर ही पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया: राजीव शुक्ला

2008 में मुंबई हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नही होती है. इसके बाद से दोनों देश सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे के आमने-सामने होते हैं. अभी हाल ही में जब आईसीसी विश्व कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में हुआ था, तो पाकिस्तान की टीम भारत आई थी और उसका जोरदार स्वागत हुआ था, लेकिन टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान नही जाना चाहती है.

राजीव शुक्ला ने आज इस पर बीसीसीआई की ओर से अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि

“अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन हमारी नीति यह है कि इंटरनेशनल दौरों के लिए हम हमेशा सरकार की अनुमति लेते हैं. यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह तय करे कि हमारी टीम को किसी देश में जाना चाहिए या नहीं जाना चाहिए. इस मामले में भी सरकार जो भी फैसला करेगी, हम उसका पालन करेंगे.”

आईसीसी ने डाला दबाव तो क्या Champions Trophy 2025 के लिए अपनी बी टीम भेजेगा भारत?

पाकिस्तान की टीम भी आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए भारत नही आना चाहती थी, लेकिन आईसीसी के दबाव में उन्हें झूकना पड़ा और भारत आना पड़ा, अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए आईसीसी ने भारत पर दबाव डाला तो टीम इंडिया अपनी बी टीम जो युवा खिलाड़ियों से भरी होगी उन्हें पाकिस्तान भेज सकती है.

हम इस खबर की पुष्टि नही करते हैं, लेकिन यहाँ हम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की सम्भावित टीम के बारे में बात कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं इस परिस्थिति में बीसीसीआई किन खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेज सकती है और कौन टीम इंडिया की कप्तानी कर सकता है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की सम्भावित 15 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, मयंक यादव.

ALSO READ: IPL 2025: “ना ना कह कर भी 10 IPL…”महेंद्र सिंह धोनी को लेकर ये क्या बोल गये शाहरुख खान, मचा बवाल