Mohammed Shami: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में कल भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच अंतिम लीग मैच खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से शिकस्त देकर ये मैच अपने नाम किया है. हालांकि इस मैच की पहली पारी में कुछ ऐसा हुआ जो फैंस को पसंद नही आया और भारतीय फैंस न्यूजीलैंड पर काफी गुस्से में दिखे.
दरअसल मैच की पहले पारी के दौरान जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तो अंतिम ओवर के दौरान न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) के एक खिलाड़ी ने मोहम्मद शमी के कंधे पर तेज गेंद थ्रो किया, जिससे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को काफी दर्द में देखा गया.
मिचेल सेंटनर ने Mohammed Shami को जानबूझकर मारी कंधे पर गेंद?
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अंतिम ओवर में भारत के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी 1-1 रन टीम के लिए बटोर रहे थे. अंतिम ओवर न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी बल्लेबाजी कर रहे थे, पहले 2 गेंद डॉट होने के बाद तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में हार्दिक पंड्या अपना विकेट गंवा बैठे, जिसके बाद कुलदीप यादव बल्लेबाजी के लिए आए और 1 रन लेकर स्ट्राइक रोटेट किया.
इसके बाद मोहम्मद शमी ने 5वीं गेंद को स्ट्रेट ड्राइव के लिए खेला और 2 रन के लिए दौड़ पड़े, मोहम्मद शमी जब दूसरा रन ले रहे थे, तो न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने गेंद स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया और गेंद सीधे मोहम्मद शमी के कंधे पर जाकर लगी.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ये गेंद दाहिने कंधे पर लगी और वो मैदान पर दर्द से कराहने लगे, जिसके बाद फिजियो मैदान पर आए और मोहम्मद शमी का ईलाज किया गया, गनीमत रही कि मोहम्मद शमी को तेज चोट नही लगी थी और वो पहला ओवर गेंदबाजी करने के लिए आए. हालांकि इस दौरान भारतीय फैंस ने मिचेल सैंटनर और न्यूजीलैंड टीम पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर गेंद मोहम्मद शमी के दाहिने कंधे पर मारी जिससे वो गेंदबाजी करते हैं.
सेमीफाइनल के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट झटके, हालांकि इसके बाद 2 मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मार्च को होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मोहम्मद शमी का फिट होना बेहद जरूरी है.
भारतीय टीम, जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी के अनुभव के साथ ये टूर्नामेंट जीतने उतरी है, ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि सेमीफिनाल्म और फाइनल में भारतीय टीम के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है.